इटावा. कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. शादी होने के बाद पत्नी पति के घर की लक्ष्मी बनकर आती है और दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी को चलाते हैं. इटावा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने इस रिश्ते को शर्मशार कर दिया है. शादी होने के कई साल बाद पत्नी ने प्रेमी को अपने ही पति की हत्या की सुपारी दे दी. प्रेमी ने किडनैपिंग की कहानी रचकर महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो सारी कहानी साफ हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को साथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थाना इकदिल के खेड़ापति मोहल्ले में रहने वाले तहसीलदार ने थाने में अपने बेटे मनोज कुमार की हत्या की आशंका जताते हुए बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.तहसीलदार के बेटे मनोज की शादी लगभग 16 साल पहले हुई थी. पुलिस के मुताबिक मनोज की पत्नी का प्रेम-प्रसंग रिश्तेदारी में देवर लगने वाले रोहित के साथ हो गया था. पति शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था जिससे दोनों में अनबन रहती थी. इसी के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी को अपने पति की मौत की सुपारी दे दी. प्रेमी ने अपने भाई राहुल के साथ मिलकर पहले महिला के पति को शराब पिलाई, फिर उसे एकांत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की. बॉडी को चम्बल नदी में फेंकने के लिए ले गए लेकिन रास्ते में बाइक स्लिप हो गई. इसके बाद प्रेमी ने महिला के घर मनोज की किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई. परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की और पूरी घटना का खुलासा हो गया. प्रेमी ने पत्नी के कहने पर मनोज को मौत के घाट उतारने की बात कबूल की. पुलिस ने पत्नी उसके प्रेमी रोहित और उसके भाई राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया, ‘जनपद इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुनवारा बाईपास के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था. प्रथम दृष्टतया ऐसा लगता था कि जैसे एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस को संदेह हुआ. तमाम और सूचनाएं मिलीं. शव की पहचान थाना इकदिल के खेड़ापति निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई. सीओ जसवंत नगर समेत कई पुलिस अधिकारियों ने कई लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि मृतक का अपनी पत्नी का अपने देवर से प्रेम-प्रसंग है. पत्नी ने पति से आजिज आकर उसकी हत्या करवाई. रोहित और राहुल ने मृतक को शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी.’
Tags: Etawah news, Illicit relationship murder, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 15:56 IST