Cedar Health Benefits: देवदारु को ‘देवताओं की लकड़ी’ के रूप में जाना जाता है. हाल के समय में आयुर्वेद के बढ़ते महत्व के बीच देवदारु ने खासतौर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस पौधे के सभी पार्ट्स का इस्तेमाल कई मेडिसिनल बेनिफिट्स के लिए किया जाता है. भारत में यह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और सिक्किम जैसे राज्यों में उगता है और इसकी ऊंचाई 40-60 मीटर तक हो सकती है. इसकी शंकुधारी पत्तियां और सुगंधित लकड़ी इसे खास बनाती हैं.
हिंदू धर्म में खास महत्वहिंदू धर्म में देवदारु को पवित्र माना जाता है. पुराणों में इसे भगवान शिव से जोड़ा जाता है और कई रिलीजियस प्लेसेस पर इसके पेड़ लगाए जाते हैं. इसकी ठंडक छाया और सुगंधित वातावरण ध्यान और योग के लिए बेहतर माहौल देने का काम करते हैं.
देवदारु के गुणआयुर्वेद में देवदारु का खास स्थान है. इसकी छाल, पत्तियां, तेल और राल का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, देवदारु में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. इसका तेल जोड़ों के दर्द, गठिया और मांसपेशियों की अकड़न को कम करने में मददगार है. इसके अलावा यह स्किन से जुड़ी बीमारियों में भी उपयोगी है.
कफ को बाहर निकालने में मददगारदेवदारु जुकाम-खांसी के समय शरीर से जमे कफ को भी बाहर निकालने में मदद करता है. इस गुण के कारण रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट से बलगम को निकालकर खांसी जैसे कफ रोगों से राहत दिलाने में मदद करता है. देवदारु का सेवन करने कफ को बैलेंस करने और फेफड़ों में जमे कफ को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे यह अस्थमा के लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद करता है और सांस फूलने की स्थिति में राहत दिलाता है. अस्थमा जैसे सांस जुड़ी बीमारियों में देवदारु का सेवन रामबाण इलाज है.
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणइसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण गठिया से संबंधित सूजन और दर्द जैसी समस्याओं को ठीक करने के लिए इसे जोड़ों पर लगाया जा सकता है. देवदारु तेल को इसके एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण घाव भरने के लिए घावों पर भी लगाया जा सकता है. अपनी त्वचा पर देवदारु के पत्ते का पेस्ट लगाने से त्वचा के इंफेक्शन के साथ-साथ इसके एंटीफंगल गुण के कारण खुजली को रोकने में भी मदद मिल सकती है.
देवदारु के फायदेदेवदारु डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा हो सकता है और मन को शांत करने में भी मदद करता है. इसके इस्तेमाल से नींद के पैटर्न को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है, जिससे अनिद्रा की शिकायत दूर होती है. वहीं, झुर्रियां, ड्राई स्किन को भी देवदारु का तेल कंट्रोल करता है और स्किन में नमी की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है.–आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.