सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है. वैसे तो साल में प्रत्येक महीने में दो एकादशी का व्रत रखा जाता है. लेकिन कार्तिक माह में पड़ने वाले एकादशी तिथि के दिन देवउठनी एकादशी का पर्व होने से इस एकादशी का महत्व अधिक हो जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार चार माह की चातुर्मास के बाद जगतपति भगवान विष्णु अपनी गहरी निद्रा से इसी दिन जागते हैं और इस दौरान सृष्टि की देखभाल करते हैं. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष आराधना की जाती है.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है और एकादशी की तिथि भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित रहती है. ऐसी स्थिति में जातक अगर राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करते हैं तो भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
⦁ मेष राशि : मेष राशि के जातकों को देवउठनी एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए दूध, दही, चावल और चीनी का दान करना चाहिए.⦁ वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को इस दिन चावल और चीनी का दान करना चाहिए.⦁ मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को हरी सब्जियों का दान करना चाहिए. गाय को चारा खिलाना चाहिए.⦁ कर्क राशि : कर्क राशि की जातकों को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गरीब असहाय लोगों को सफेद वस्त्र दान करना चाहिए और भोजन करना चाहिए.⦁ सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गेहूं, मूंग दाल, गुड़, मूंगफली का दान दान करना चाहिए.⦁ कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों को श्री हरि विष्णु की कृपा पाने के लिए हरे रंग की साड़ी दान करना चाहिए.⦁ तुला राशि : तुला राशि के जातकों को भगवान विष्णु माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चावल चीनी और दूध दान करना चाहिए.⦁ वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए केसर युक्त दूध का दान करना चाहिए.⦁ धनु राशि : धनु राशि के जातकों के लिए चीनी, गुड़ और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए.⦁ मकर राशि: मकर राशि के जातकों को धन का दान करना चाहिए.⦁ कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को कपड़ों का दान करना चाहिए.⦁ मीन राशि: मीन राशि के जातकों को केला, केसर और चने की दाल दान करना चाहिए.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 20:13 IST
Source link