वाराणसी: बनारस में देव दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार देव दिवाली पर काशी के घाटों पर 17 लाख दीप जलेंगे. इस अद्भुत नजारे को निहारने के लिए करीब 10 लाख पर्यटक काशी पहुंचेंगे. देव दिवाली का खूबसूरत नजारा बीच गंगा में नाव से और भी अद्भुत नजर आता है. यही वजह है कि देव दिवाली पर नावों की खासी डिमांड होती है. हाल ये है कि देव दिवाली से पहले ही बनारस के 90 फीसदी से ज्यादा नाव बुक हो चुके हैं. अन्य नावों की बुकिंग के लिए भी लगातार नाविकों के पास इंक्वायरी आ रही है.डिमांड का अंदाजा इसी के लगाया जा सकता है कि 20 हजार वाला बजड़ा भी 1 लाख में बुक किया जा रहा है. इसके अलावा छोटे, बड़े और मझले नाव की बुकिंग भी 20 से 70 हजार रुपये में हो रही है. इसके अलावा कई नाविक ऑन स्पॉट बुकिंग के लिए भी तैयार हैं. बताया जा रहा है ऑन स्पॉट बुकिंग के लिए भी बड़ी नाव में 800 से 1000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.रंग-बिरंगे झालरों से सजेगा नावअस्सी घाट पर नाव संचालन करने वाले आकाश निषाद ने बताया कि देव दिवाली के लिए नाव की बुकिंग की खूब डिमांड है. इसे देखते हुए नाविक भी नाव को सजाने और संवारने में लगे हैं. आकाश ने बताया कि देव दिवाली पर रंग बिरंगे लाइट्स के साथ फूल माला से नावों को सजाया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को देव दिवाली पर अच्छा अहसास हो सके.दिखती है अद्भुत छठाबताते चलें कि देव दिवाली की शाम जब घाटों पर दीपों की असंख्य माला जलती तो इस अद्भुत छटा को नाव के जरिए बीच गंगा से निहारने की हसरत हर पर्यटक को होती है. यही वजह है कि इस दिन महज 2 से 3 घंटे के लिए नाव की बुकिंग हजारों नहीं बल्कि लाखों में होती है.लाइफ जैकेट है अनिवार्यदेव दिवाली पर किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने नाविकों को कई निर्देश भी जारी किए है. देव दिवाली पर बिना लाइफ जैकेट नाव पर सवारी कराने वाले नाविकों पर कार्रवाई भी होगी.FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 19:10 IST