बनारस. यूपी के बनारस में इस बार देव दीवाली खास तरीके से मनाया जाएगा. इसको लेकर बनारस में देव दीवाली उत्सव की तैयारियां जोरों पर है. इस बार देव दीवाली और खास होगी. देव दीपावली पर काशी के अर्द्ध चंद्राकर घाटों पर 12 लाख दीप जलेंगे. दीपों की असंख्य माला नया रिकॉर्ड कायम करेगी. इस महाउत्सव में इंटरनेशनल लाइट एंड साउंड शो और फायर क्रैकर शो चार चांद लगाएंगे.
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत ने लोकल 18 को बताया कि देव दीवाली को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार भी गंगा के तट पर स्थित घाटों के साथ गंगा नदी के उस पार भी लाखों दीप जलेंगे. इसके अलावा वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें कैलाश खैर सहित कई नामचीन और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
लेजर शो में देख पाएंगे शिव और काशी की महिमा
बनारस में इस बार देव दीवाली को बेहद खास मनाने की तैयारी चल रही है. देव दीवाली पर इस बार लेजर शो का भी आयोजन होगा. लेजर शो इस बार शिव, काशी और गंगा की थीम पर होगा. इस लेजर शो की भव्यता गंगा की लहरों पर भी दिखेगी. जिसमें काशी विश्वनाथ के महिमा के साथ धरती पर गंगा के आगमन की कथा भी बताई जाएगी. यह लेजर शो इस महाउत्सव में चार चांद लगाएगी.
15 मिनट तक होगी आतिशबाजी
वाराणसी में गंगा के उस पार भी इंटरनेशनल फायर शो का आयोजन होगा. यह उत्सव का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा. फायर क्रैकर शो में ग्रीन आतिशबाजी होगी. यह शो पिछले साल की अपेक्षा और भी ज्यादा कलरफुल होगा. जिसमें 15 मिनट तक आतिशबाजी होगी और इसे सभी घाटों से निहारा जा सकेगा.
महाआरती रहेगा आकर्षण का केन्द्र
देव दीवाली के इस उत्सव में महाआरती भी खासा आकर्षण का केंद्र रहता है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर स्थानीय आरती समिति द्वारा इसका आयोजन कराया जाता है. इस आयोजन में 21 अर्चक और रिद्ध- सिद्धि के तौर पर 42 कन्याएं इसे करती है. इस भव्य नजारे को देखने के लिए लोग घंटों पहले ही यहां पहुंच जाते है.
Tags: Dharma Aastha, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 18:24 IST