Detergent Powder Found In Ice Cream Health Side Effects To Give Creamy Texture | कहीं मिलावटी आइसक्रीम तो नहीं खा रहे? झाग बनाने के लिए इसमें यूज होता है डिटर्जेंट

admin

Detergent Powder Found In Ice Cream Health Side Effects To Give Creamy Texture | कहीं मिलावटी आइसक्रीम तो नहीं खा रहे? झाग बनाने के लिए इसमें यूज होता है डिटर्जेंट



Detergent In Ice Cream: जिस आइसक्रीम को हम बड़े चाव से खाते हैं उसमें मिलावट हो सकती है, जो सेहत के लिए काफी खतरनाक है. अप्रैल 2025 को कर्नाटक की लोकल आइसक्रीम और कूल ड्रिंक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में एफडीए (FDA) ने छापा मारा और पाया कि यहां अनहाइजिनिक कंडीशन में सब-स्टैंडर्ड प्रोडक्ट्स बेचा जा रहा था और प्रोपर स्टोरेज कंडीशन भी नहीं थे. इसके बात 220 दुकानों में से 97 को नोटिस भेजा गया. आइक्रीम में डिटर्जेंट के अलावा फॉस्फोरिक एसिड भी मिलाया गया था, जिससे अच्छा झाग आए. इससे न सिर्फ आपके पेट को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं.
आईसक्रीम में डिटर्जेंटइस घटना को लेकर मशहूर फीजियो और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. रेबिका पिंटो (Dr. Rebecca Pinto) ने कहा, “आइसक्रीम में डिटर्जेंट पाया गया, कर्नाटक में 220 आइक्रीम यूनिट को रेड किया गया, उसमें से तकरीबन आधे में खतरनाक एक्टिविटी पाई गई. आइसक्रीम में डिटर्जेंट मिलाया जा रहा था, जिससे प्रोडक्ट क्रीमी लगे.”
 

डिटरजेंट खाने के नुकसानउन्होंने वीडियो में आगे कहा, “साल 2021 में हेल्थलाइन में छपी एक स्टडी में पाया गया था कि डिटरजेंट को खाने से पेट मे जलन पैदा हो सकती है और ऑर्गन फेलियर तक हो सकता है, इसके अलावा ये कम मात्रा में भी काफी टॉक्सिक है, ये ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जिनका मकसद आपके कपड़ों को साफ करना होता है, न कि आपके पेट को. तो जब आप अगली बार आइसक्रीम खाने जाएं, तो ये याद रखें कि वैसा नहीं हो सकता जैसा वो दिख रहा है.”
इन परेशानियों से भी बचना मुश्किलडिटर्जेंट इंसानों के खाने लायक बिलकुल भी नहीं होते, इससे अपच के अलावा, मतली, उल्टी और डायरिया हो सकते हैं. वॉशिंग पाउडर में मौजूद अल्केलाइन और एसिडिक इंग्रेडिएंस आपके गले, फूड पाइप और पेट में जलन पैदा कर सते हैं. अगर खाते वक्त ज्यादा इनहेल कर लिया गया जो खांसी और सांस की दिक्कतें हो सकती है. 
घर की बनी आइसक्रीम खाएंअगर आप मिलावटी आइसक्रीम लंबे वक्त से खा रहे हैं तो ये किडनी और लिवर पर प्रेशर बढ़ाता है जो ऑर्गन डैमेज का कारण बन सकता है. इसके अलावा ये नर्वस सिस्टम के लिए अच्छा नहीं है. खासकर बच्चों के लिए तो ऐसी आइसक्रीम और भी खतरनाक हो जाती है. इसलिए बेहतर है कि आप घर में ही तैयार किया गया आइसक्रीम खाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link