शाश्वत सिंह/झांसीः भारतीय शिक्षा और परंपरा सदियों से समृद्ध रही है. दुनिया की कई बड़ी खोज भारत में ही हुई. ऐसी ही एक खोज है वैदिक गणित. वैदिक गणित भारतीय सनातन परंपरा का हिस्सा रही है. अब दुनिया भी इसकी मुरीद होती जा रही है. जापान भी वैदिक गणित पर आधारित काम करने वाले भारतीय युवाओं को अपने यहां आमंत्रित कर रहा है. झांसी के रहने वाले यश अवस्थी को भी जापान सरकार ने ऐसा ही मौका दिया है.
डाटा साइंस में वैदिक गणित का इस्तेमाल करके कई प्रकार की खोज करने वाले यश अवस्थी को जापान सरकार ने उनके देश में आकर काम करने का निमंत्रण दिया है. जापान सरकार ने उनसे अनुरोध किया है कि वह वहां आए और अपना ऑफिस सेटअप करें. इसका पूरा खर्च भी जापान सरकार उठाएगी. वैदिक गणित की मदद से कठिन से कठिन कोडिंग को आसानी से कारगर बनाने की यश अवस्थी की तकनीक जापान सरकार को भा गई है.
जापानी हुए मुरीदयश अवस्थी ने बताया कि जापान सरकार दुनिया भर के ऐसे स्टार्टअप्स को मौका दे रही थी जिन्होंने कुछ अलग किया हो. भारत से चुनिंदा कंपनी को चयनित किया गया है जिनमें से एक कंपनी यश अवस्थी की भी है. उनकी कंपनी डाटा साइंस में वैदिक गणित का इस्तेमाल करके भविष्य में होने वाली चीजों का पता लगाती है. जापान सरकार ने उन्हें मार्च 2024 तक जापान में अपना ऑफिस बनाने का अनुरोध किया है. जापान का उद्देश्य है की वहां के लोगों को भी वैदिक गणित के बारे में बताया जा सके. यश जापान जाने की तैयारी में लगे हुए हैं.
.Tags: Japan News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 12:33 IST
Source link