देशवासियों को जल्द मिलेगा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का तोहफा, तेजी से चल रहा है काम, इसी साल होगी तैयार

admin

देशवासियों को जल्द मिलेगा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का तोहफा, तेजी से चल रहा है काम, इसी साल होगी तैयार

मेरठ. बदलते दौर में युवाओं में खेल के प्रति काफी जिज्ञासा रहती है. विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में युवा हॉकी, वॉलीबाल, क्रिकेट, भाला फेंक सहित विभिन्न प्रकार के गेम के प्रशिक्षण लेते हुए भी दिखाई देते हैं. लेकिन सभी युवाओं की प्राथमिकता रहती है कि उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाए. ऐसे सभी युवाओं का यह सपना वर्ष 2025 के अंत तक पूरा हो सकता है. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना द्वारा दी गई. उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है.

पल-पल के अपडेट पर नजर बनाए हैं सीएमसलावा में बन रहे खेल विश्वविद्यालय को लेकर आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसके निर्माण कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पल-पल की अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. निर्माण कार्य किस प्रकार चल रहा है इसका जायजा वे लेते रहते हैं. ऐसे में संबंधित कंपनी के अधिकारी भी अब निर्माण कार्य को लेकर काफी तेजी दिख रहे हैं.

युवाओं को मिलेंगी ये सुविधामेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय 800 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार होगा. यहां हॉकी, वॉलीबॉल, ट्रैक एंड फील्ड, शूटिंग रेंज, जैवलिन थ्रो और भारोत्तोलन जैसे खेलों की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं. इतना ही नहीं यहां ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल, साइकलिंग ट्रैक और सिंथेटिक ट्रैक, आधुनिक मैदान और शूटिंग रेंज, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, हॉस्टल और प्राध्यापकों के आवास भी बनाएं जाएंगे.

इस खेल विश्वविद्यालय में हर साल 540 लड़कियां और 540 लड़के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इनके लिए हॉस्टल और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. विश्वविद्यालय शुरू होने के बाद न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के युवा खिलाड़ी भी यहां से प्रशिक्षण ले सकेंगे.

जरूरी कामों की लिस्ट तयारबताते चलें कि मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में गर्ल्स, बॉयज हॉस्टल के तीन फ्लोर बनकर तैयार हो गए हैं. प्रशासनिक भवन को लेकर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत द्वारा निर्माण कार्य की एक लिस्ट बनाई गई है. जिससे कि जिन कार्यों को पहले होना चाहिए वे सभी प्राथमिकता से हो जाएं.
Tags: Local18, Meerut news, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 16:28 IST

Source link