देशी घी खाने वाले हो जाएं सावधान, आगरा में पड़ा छापा

admin

comscore_image

Last Updated:March 17, 2025, 19:18 ISTAgra news in hindi today: पीयूषकांत रॉय, एसीपी एत्मादपुर का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और…X

चर्बी ।आगरा: अगर आप भी अपने बच्चों की सेहत को तंदुरुस्त रखने के लिए उन्हें बाजार से लाया हुआ देसी घी खिला रहे हैं तो सावधान हो जाइए. आजकल बाजारों में मिलावटी चीजें धड़ल्ले से बिक रही हैं. ऐसे में देशी घी में मिलावट हो रही है. ऐसे में असली और मिलावटी घी की पहचान करना मुश्किल है. सोचिए अगर आप जिस घी को सेहतमंद मानकर अभी तक खा रहे थे और अपने बच्चों को खिला रहे थे और पता चले कि उसमें मिलावट है तो क्या होगा. ताजा मामला आगरा का है जहां पुलिस ने एक घर में छापा मारा. इसमें पशुओं की चर्बी इकट्ठा की जा रही थी. बाद में इसे घी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था.

अवैध तरीके से हो रहा था पशुओं का कटान, पुलिस के उड़े होशथाना एत्मादपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे के एक घर में अवैध तरीके से पशुओं की कटान की जा रही है और पशुओं की चर्बी से नकली देशी घी बनाकर बेचा जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापा मारा. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही भारी मात्रा में पशुओं का मीट, खाल और पशु काटने के औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने कई देशी घी के टीन भी बरामद किए हैं जिनमें पशुओं की चर्बी भरी हुई है.

देसी घी बनाने में होता था चर्बी का इस्तेमालपुलिस के अनुमान के मुताबिक इस चर्बी के जरिए नकली देशी घी बनाकर बाजार में बेचा जाता था. पुलिस की सूचना पर फूड विभाग की टीम भी पहुंची है और सैंपल कलेक्ट किया. पीयूषकांत रॉय, एसीपी एत्मादपुर का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. फूड विभाग की रिपोर्ट के बाद नकली घी बनाकर बेचने की धारा भी बढ़ाई जाएगी.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 19:18 ISThomeuttar-pradeshदेशी घी खाने वाले हो जाएं सावधान, आगरा में पड़ा छापा

Source link