नई दिल्ली. अगर आप देश की पहली रैपिड रेल के यात्री बनना चाह रहे हैं तो आपके लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने मौका दिया है. हालांकि पहली ट्रेन में सफर करने वाले केवल 20 लोग आम आदमी होंगे. इन्हीं को सफर करने का मौका दिया जाएगा. मार्च 2023 में गाजियाबाद में 17 किमी. में ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के अनुसार कि रैपिड रेल का पहला यात्री बनने का लोगों को अवसर प्रदान किया है. इसके लिए लोगों को दिल्ली प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर के एनसीआरटीसी स्टॉल में पहुंचना होग और वहां पर दो सवालों के सही जवाब देकर ड्रॉ में शामिल होना होगा. अगर ड्रॉ में आपका नाम निकलता है तो रैपिड रेल के उद्घाटन में ये 20 लोग यात्री बन गवाह बनेंगे.
एनसीआरटीसी के अनुसार प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर के हॉल नंबर-पांच में एनसीआरटीसी का स्टॉल लगा है. प्रथम यात्री ड्रॉ में शामिल होने के लिए स्टॉल पर एनसीआरटीसी ने क्यूआर कोड लगाया है. इसके स्कैन करने पर खुलने वाले पेज में लोगों से दो सवालों के जवाब पूछे जाएंगे. सही जवाब देने वाले लोगों को ड्रॉ में शामिल कर लिया जाएगा.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
पंजाब में शुरू हुआ ई-सेनानी पोर्टल, इन लोगों के ऑनलाइन बनाए जाएंगे पहचान पत्र
इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहा चिकनगुनिया, डरा रहे एनवीबीडीसीपी के ये आंकड़े
अमिताभ बच्चन ने उन दिनों को किया याद, जब वे तंगहाली में गोलगप्पे खाकर करते थे गुजारा
श्रद्धा हत्याकांड: जांच के लिए 4 राज्यों तक पहुंचे दिल्ली पुलिस, आफताब के फोन से डिटील डाटा भी होगा रिकवर
सफदरजंग अस्पताल में यूपी-बिहार के मरीजों को इलाज कराना और आसान, अब जहां विभाग वहीं होगा OPD रजिस्ट्रेशन
Delhi Winter: …तो इस बार दिल्ली में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी! आज के मौसम के तेवर से तो यही लगता है
रैपिड रेल- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पिलर्स की ऊंचाई इसलिए बढ़ाई गयी, जानें वजह
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के बाद अब एम्स में शुरू होगा ‘AIIMS Smart Card’ सुविधा, जानें इसके फायदे
Shraddha Murder Case: मेंटल स्ट्रेस की दवा लेना चाहती थी श्रद्धा, डॉक्टर से किया था आफताब के गुस्से का जिक्र
उत्तराखंड से दिल्ली भेजे जाएंगे चौड़ी पत्ती वाले 5000 पौधे, हवा में सुधरेगा ऑक्सीजन लेवल
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
ट्रेड फेयर में एनसीआरटीसी के स्टॉल में वर्चुअल रियलिटी जोन दर्शको के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके माध्यम से लोगों को रैपिड रेल और उसके स्टेशनों का वर्चुअल सैर कराई जा रही है. रोजाना हजारों लोग रेल और स्टेशनों का वर्चुअल सफर कर रहे हैं. दूसरी ओर स्टॉल में लगाए गए इंटरेक्टिव टच स्क्रीन के जरिये रेल की विशेषताओं और नई तकनीक को जाना जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 21:57 IST
Source link