सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या.अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह अयोध्या समेत भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक देखने को मिलेगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संपूर्ण दुनिया में बैठे राम भक्तों से अपील की है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाएं. देश और दुनिया के मठ मंदिरों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्सव भव्यता के साथ मनाया जाए.दरअसल, भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की मंशा है कि पूरी दुनिया में उत्सव के रूप में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मनाया जाए. इसलिए देश-विदेश में बैठे राम भक्तों से श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ने अपील की है कि वह पूरे दुनिया के राम मंदिर समेत अपने घरों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्सव मनाएं. जिसमें राम भक्त और हिंदू समाज बढ़-चढ़कर योगदान करें. हालांकि, करोड़ों वर्षों का सपना राम भक्तों का साकार हो रहा है. उनके आराध्य 22 जनवरी को अपने भव्य मंदिर में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे.PM मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठाश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, तो पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में जहां भी राम भक्त रहते हैं. सबके लिए वह अद्भुत दिन होगा. देश समेत विदेशों में जितने भी राम मंदिर हैं, जो भी राम भक्त हैं. वह मंदिरों में अपने घरों में हर जगह इस दिन उत्सव के रूप में मनाएंगे. इसका निवेदन भी सब से किया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 00:02 IST
Source link