देश भर में आज मनाई जा रही ईद, सड़क पर नमाज की मनाही को लेकर मस्जिदों के बाहर लगे बैनर

admin

देश भर में आज मनाई जा रही ईद, सड़क पर नमाज की मनाही को लेकर मस्जिदों के बाहर लगे बैनर



हाइलाइट्सएक मस्जिद के बाहर बाकयदा बैनर लगाकर लोगों से सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील मेरठ में ईद की नमाज को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की हैमेरठ. देशभर में शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह ईद की नमाज होगी. नमाज को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थ की है. आरएएफ और पीएसी की तैनाती की गई है. ड्रोन और सीसीटीवी के ज़रिए निगरानी की जा रही है. तो वहीं मस्जिद इंतज़ामिया ने भी खास प्रबंध किए हैं. मेरठ की एक मस्जिद के बाहर बाकयदा बैनर लगाकर लिखा गया है कि ‘गुज़ारिश की जाती है कि मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने की कोशिश न करें. मेहरबानी करके मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा करें.’ मेरठ की इमलियान मस्जिद के बाहर लगाकर लोगों से अपील की गई है कि वो मस्जिद के अदंर ही नमाज अदा करें.

मेरठ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नमाज मस्जिद के अंदर ही हों इसे लेकर मौलानाओं और बुद्धिजीवियों से वार्ता की गई है. सभी ने भरोसा जताया है कि हर तरीके से प्रशासन का सहयोग किया जाएगा. मस्जिद के आने जाने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि सारी जगह जहां भी आवश्यकता है वहां रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती है. सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है. ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है. सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था को लेकर पुलिस और अन्य संबंधित विभाग ने ध्यान दिया है. कहीं से कोई असुविधा नहीं होगी.

ईद उल फितर के त्योहार को लेकर शहर को कई ज़ोन और सेक्टर में बांटा गया है. मेरठ शहर को चार सुपर ज़ोन, नौ ज़ोन और 29 सेक्टर में बांटा गया है. त्योहार के मद्देनज़र रुट डायवर्ज़न भी रहेगा. रुट डायवर्ज़न ईद के दिन सुबह पांच बजे से ही शुरु हो जाएगा. फुटबॉल चौक से ईदगाह रेलवे रोड की ओर सभी प्रकार के वाहन पूरी तरीके से बंद रहेंगे.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Eid, Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 06:26 IST



Source link