देर रात सपा ने आगरा और मेरठ सीट पर बदले लोकसभा प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट

admin

देर रात सपा ने आगरा और मेरठ सीट पर बदले लोकसभा प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट



लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने सोमवार रात लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की. लिस्ट में आगरा और मेरठ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल दिए. पार्टी ने मेरठ सीट पर अतुल प्रधान जबकि आगरा सीट पर सुरेश चंद कदम को प्रत्याशी बनाया है. मेरठ से पहले भानु प्रताप सिंह सपा के प्रत्याशी थे. पार्टी ने उनका टिकट काटकर अब अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया है.

अतुल प्रधान मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं. निकाय चुनाव में अतुल प्रधान की पत्नि सीमा प्रधान सपा से मेयर का चुनाव लड़ी थी और तीसरे नंबर पर आई थीं. एआईएमआईएम दूसरे नंबर पर रही थी. मेरठ में पंचायत, विधानसभा,निकाय से लेकर लोकसभा तक अधिकतर चुनाव अतुल प्रधान का परिवार और उनके करीबी लड़ते हैंजबकि मेरठ मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है. समाजवादी पार्टी के पास यहा शाहिद मंजूर और रफीक अंसारी जैसे कद्दावर मुस्लिम नेता हैं. सूत्रों के मुताबिक, रफीक अंसारी ने भी पर्चा खरीदा था.
.Tags: Agra news, Loksabha Election 2024, Meerut news, Samajwadi party, UP newsFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 23:23 IST



Source link