मेरठ. चुनाव के मौसम में इस समय सबसे ज्यादा यदि किसी पर फोकस है तो वह भाजपा (BJP) और सपा (SP) दोनों ही एक दूसरे पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं चूक रही है. हाल ही में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से न्यूज 18 (News 18) ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल पंचर है, कैसे आगे बढ़ेगी. साथ ही रालोद पर निशाना साधते हुए कहा कि हैंडपंप की जरूरत नहीं है.
न्यूज18 से बातचीत के दौरान जब केशव प्रसाद मौर्य से विपक्ष के बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि अखिलेश यादव की साइकिल पंचर हो चुकी है. जयंत चौधरी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में हैंडपंप की जरूरत नहीं है क्योंकि पाइपलाइन के जरिए घर घर आसानी से पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा जब जयंत के ‘मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाउंगा’ वाले बयान के बारे में उनसे पूछा गया तो वे बोले, हमें किसी को भी पलटाने की जरूरत नहीं है. जनता ने ही 2019 का गठबंधन पलट दिया है.
बुआ भतीजा 2022 में अलगआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मौर्य ने कहा कि इस बार चुनाव में बुआ और भतीजा अलग है. सपा के प्रमुख अखिलेश यादव की नींद उड़ी हुई है. उन्हें हार का सोचकर नींद नहीं आ रही है. मैनपुरी पर बात करते हुए उन्होंने कहा करहल तो क्या, मैनपुरी की चारों सीटों पर भाजपा ही जीत का चौका लगाएगी. दरअसल अखिलेश एंड कंपनी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. जब हकीकत उनके सामने आएगी तो वे परेशान हो जाएंगे.
समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी अखिलेश यादव भले कितना ही प्रचार कर लें. उन्होंने जो अराजकता वाली नीति अपना रखी है उसका उन्हें करारा जवाब मिलेगा. साइकिल के टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं, अब फिर से जुड़ पाना मुश्किल है. जल्द ही समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी के तौर पर पहचानी जाएगी. गौरतलब है कि हाल करहल सीट से अखिलेश और जसवंत नगर सीट से शिवपाल यादव मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने अखिलेश के सामने एसपी बघेल को उतारा है. प्रदेश में पहले चरण के चुनाव 10 फरवरी को होने हैं.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Deputy CM Keshav Prasad Maurya, UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Source link