Deputy cm keshav prasad maurya says samajwadi party is party of criminals

admin

Deputy cm keshav prasad maurya says samajwadi party is party of criminals



प्रयागराज. संगम नगरी में बीजेपी की तरफ से आयोजित मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से सपा पर निशाना साधा. राजनीतिक बयानबाजी में मौर्य ने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. दूसरी तरह सीएम योगी की तारीफों के पुल भी बांधे. मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में लुंगीछाप गुंडे घूमते थे. सर पर जालीदार टोपी लगाए ये लोग हथियारों के साथ व्यापारियों को डराने का काम करते थे. ये लोग जमीनों पर कब्जा करते थे और शिकायत ना करने की ध​मकी भी देते थे. इनके राज विकास कभी आगे बढ़ा ही नहीं.
2017 के बाद हुआ विकासइस मौके पर मौर्य ने पीएम मोदी और सीएम योगी की भी तारीफ की. उनके अनुसार उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद ही विकास हुआ है. योगी सरकार की निगरानी में यहां का गरीब, किसान, नौजवान और व्यापारी सभी सुरक्षित हैं. साथ ही नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री हैं. आज 24 करोड़ जनता को यह अहसास है कि सरकार कैसे चलती है.
हम कैमिस्ट्री की राजनीति कर रहे हैंइस मौके पर कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य के मथुरा पर दिए बयान पर कहा कि अयोध्या हो गया, काशी हो गई अब मथुरा की बारी है. उन्होंने कहा कि हम अपना लक्ष्य बता रहे हैं, अपना संकल्प बता रहे हैं. आप का संकल्प जिन्ना है आप अपना बता रहे हैं. अखिलेश यादव जिन्ना को याद करते हैं, हमें कोई दिक्कत नही लेकिन जब हम राम को याद करते हैं तो उनको दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव छोटे-छोटे दलों को जोड़ने की राजनीति कर रहे हैं, वो गणित की राजनीति कर रहे हैं जबकि हम कैमिस्ट्री की राजनीति कर रहे हैं और हमारी कैमिस्ट्री किसी राजनीतिक पार्टी के साथ नही बल्कि जनता के साथ है.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने भाषण के दौरान बुलडोज़र का बार बार जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि हमारी सरकार आई तो बुलडोजर वापस हो जाएगा, उन्होंने सवाल किया कि अब वो किस का समर्थन कर रहे हैं बुलडोजर वापस करके? हमने आम आदमी पर तो बुलडोजर चलाया नहीं, बुलडोज़र उन पर चला है जो लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करते थे, माफिया और डॉन गरीब लोगों की खून पसीने की कमाई चूसकर अवैध निर्माण कर रहे थे. हमने उन्हीं पर बुलडोजर चलाया है. चाहे वह पश्चिम में आजम खान हो पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी हो या फिर यहां पर अतीक अहमद हो. हमारी सरकार में दम था हमने उन पर बुलडोजर चलाया है.
उन्होंने यह भी कहा अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर जल्द ही गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे और उनके शिलान्यास के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आएंगे. दूसरी तरफ अखिलेश यादव के बीजेपी की सफाई के बयान के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में सपा की सफाई का काम जनता करेगी. सफाई करने का काम उनका नहीं हमारा है आने वाले चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

UP Election : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का बयान, प्रयागराज में पहले लुंगीछाप गुंडे घूमते थे

UPTET 2021: UPTET के नई तारीखों की नहीं हुई घोषणा, जानें क्या है अब तक का अपडेट

मैनपुरी में छात्रा के साथ रेप और हत्या मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- प्रधानाध्यापिका प्राइम सस्पेक्ट

Allahabad HC Exam Schedule: किस तारीख को होगी कौन सी भर्ती परीक्षा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया पूरा शेड्यूल

प्रयागराज:-महेवा का मूंज उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना चुका है अपनी पहचान,ओडीओपी में भी है शामिल

प्रयागराज:- आज भी कायम है इलाहाबादी अमरूदों की बादशाहत,सर्दियों में है लोगो की खास पसंद

यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- अयोध्या-काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी, अब मथुरा की तैयारी

UPPSC Prelims Result 2021: यूपी पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, 7688 अभ्यर्थी हुए सफल

काशी व‍िश्‍वनाथ में जारी रहेंगे VIP दर्शन, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खार‍िज की याच‍िका, जानें क्‍या थी यूपी सरकार की दलील

UPTET 2021: क्या UPTET और CTET की डेट्स होंगी क्लैश? जानें क्या है मामला

UP Assembly Election 2022: सूबे के टॉप 10 बाहुबली कर रहे हैं चुनावों की खास तैयारी

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Allahabad news, Assembly Election 2022, CM Yogi Adityanath, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Keshav prasad maurya, PM Modi, Prayagraj, UP Election 2022



Source link