जन विश्वास यात्रा का अलीगढ़ में भ्रमण हुआ इसकी अगुवाई उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने की इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जाने के बाद देर रात यह यात्रा अलीगढ़ पहुंची खैर बाईपास स्थित कलावती पैलेस में विश्राम किया.डिप्टी सीएम करीब 5 घंटे तक रहे जबकि महानगर में जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया.इगलास में यात्रा के साथ आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का विधायक राजकुमार सहयोगी व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश भारद्वाज और अन्य लोगों ने स्वागत किया श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बिना भेदभाव के हमने काम किया सरकार निष्पक्ष रूप से काम कर रही है 2022 में फिर से हमारी सरकार बनेगी.
जन विश्वास यात्रा अलीगढ़ पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने फूलों की बारिश की और जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए एमएसएमई मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि हर तरफ भाजपा की जय जयकार है केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनता के लिए इतना काम किया है कि जनता कभी भाजपा को भूलने वाली नहीं है.भाजपा ने देश को समृद्ध और सशक्त बनाने का काम किया है गरीब मजदूर किसान नौजवान सभी के लिए पार्टी ने काम किया हर वर्ग भाजपा के साथ है.
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है.डिप्टी सीएम ने पिछली सरकारों को आड़े हाथ लिया उन्होंने योगी सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किए गए कामों की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि जनता ने अपना विश्वास भाजपा में दिखाया है.
आपके शहर से (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Aligarh news
Source link