Deoria News: तीन मंजिला खिलौना घर में लगी भीषण आग, 9 घंटे में 100 टैंकर पानी खर्च, फिर भी नहीं पाया गया काबू

admin

Deoria News: तीन मंजिला खिलौना घर में लगी भीषण आग, 9 घंटे में 100 टैंकर पानी खर्च, फिर भी नहीं पाया गया काबू



हाइलाइट्सदेवरिया जिले के पंजाबी मोहल्ला स्थित तीन मंजिला खिलौना घर में भीषण आगआग लगने के 9 घंटे बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका हैदेवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पंजाबी मोहल्ला स्थित तीन मंजिला खिलौना घर में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने के 9 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है. अब तक 100 टैंकर से अधिक पानी फायर ब्रिगेड की टीम उपयोग कर चुकी है. मौके पर आस-पास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई है.

मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि व्यापारी रमेश कुमार अपने तीन मंजिला दुकान और घर में लाखों रुपए का खिलौना रखे थे. मंगलवार देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी. इसके बाद मौके पर आस-पास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं, जो आग बुझाने में जुटी हुई है.

मौके पर सीओ सिटी और थाना अध्यक्ष कोतवाली पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रहे हैं. वहीं फायर ब्रिगेड के अफसर ने बताया कि आग बुझाने का कार्य चल रहा है और आग बुझाने में कम से कम 3 से 4 घंटे लगेंगे. गोरखपुर और कुशीनगर जनपद से भी फायर ब्रिगेड गाड़ियां मंगाई गई है और आग पर काबू पाने में अभी भी सफलता नहीं मिली है. वहीं पुलिस प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली कराया है, क्योंकि जिस मोहल्ले में आग लगी है वह इलाका रिहायशी बताया जाता रहा है.
.Tags: Deoria news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 10:27 IST



Source link