Delhi top 10 big news Air quality in Delhi poor for 5th day in a row nodark

admin

Delhi top 10 big news Air quality in Delhi poor for 5th day in a row nodark



दिल्‍ली में वायु प्रदूषण ‘खतरनाक’ श्रेणी में बना हुआ है. Delhi Air Pollution: दिल्‍ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में लगातार पांचवें दिन वायु गुणवत्ता (Air Quality) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाएं बढ़ने का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पराली जलाए जाने का दिल्ली के पीएम2.5 प्रदूषण में 12 प्रतिशत योगदान रहा है. शनिवार को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में हालात खराब रहे तो रविवार को ये और भी बिगड़ गए हैं. दिल्‍ली के अधिकांश इलाकों में सांस लेना मुश्किल है, तो यूपी के गाजियाबाद के लोनी में एक्‍यूआई 370 के पार है. नई दिल्‍ली. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण (Delhi-NCR Air Pollution) लगातार पांच दिन से बढ़ रहा है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाएं बढ़ने के कारण दिल्‍ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता (Air Quality) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. रविवार को सुबह दिल्‍ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इस दौरारन आईटीआई जहांगीरपुर में एक्‍यूआई 343 दर्ज किया गया, तो बवाना में यह 307 रहा. यही नहीं, दिल्‍ली के 27 निगरानी केंद्रों पर भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इसके अलावा यूपी के गाजियाबाद के लोनी में एक्‍यूआई 372, तो संजय नगर में 341 और वसुंधरा में 311 दर्ज किया गया है. इसके अलावा नोएडा के सेक्‍टर 116 में 275 और ग्रेटर नोएडा में भी एक्‍यूआई 260 के करीब दर्ज किया गया है.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ”अच्छा”, 51 और 100 के बीच ”संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच ”मध्यम”, 201 और 300 के बीच ”खराब”, 301 और 400 के बीच ”बहुत खराब”, तो 401 और 500 के बीच ”गंभीर” माना जाता है.
इस बीच ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) पर उप-समिति ने गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर में आने वाले अन्य राज्यों के अधिकारियों को जीआरएपी के तहत ‘खराब’ से ‘मध्यम’ एक्यूआई श्रेणी के तहत सूचीबद्ध कदमों के अलावा ‘बहुत खराब’ श्रेणी के तहत उपायों को लागू करने का निर्देश दिया था. जीआरएपी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में प्रदूषण रोधी उपायों का एक समूह है, जो स्थिति की गंभीरता के अनुसार अक्टूबर के मध्य में तब लागू होता है, जब क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर बिगड़ना शुरू हो जाता है.दिल्ली पुलिस ने सरकारी कोष से करीब 13.85 करोड़ रुपये का कथित गबन करने के आरोप में 59 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान स्नेह रानी गुप्ता के तौर पर की गई है जो दिल्ली के पीतमपुरा की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली एम्स स्थित राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अनूप डागा ने सरकारी धन से पांच करोड़ रुपये का गबन (जो बाद में जांच के दौरान बढ़कर 13.85 करोड़ हो गई) चादर आदि खरीदने के नाम पर करने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुतबिक इन वस्तुओं की खरीद फर्जी आपूर्ति आदेश पर की गई थी और इसमें वास्तव में सामान की आपूर्ति नहीं की गई, इसके उलट एम/एस स्नेह इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को पूरा भुगतान किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि भुगतान के बाद सामान की आपूर्ति एम्स दिल्ली को कभी नहीं हुई. आरोपी गुप्ता को शुक्रवार को पकड़ा गया जो एम/एस स्नेह इंटरप्राइजेज की अकेली मालकिन है.महामारी रोग अधिनियम के तहत वेक्टर जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया को अधिसूचनीय बीमारी बनाया गया है.अधिसूचना में सभी अस्पतालों के लिए अनिवार्य बनाया गया है कि वे ऐसे मामले आने पर सरकार को सूचित करें.अस्पतालों द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के आधार पर पता लगाया जाएगा कि बीमारी कहां फैल रही है और उन्हें ‘संक्रमित’ या ‘खतरे वाला’’ इलाका घोषित किया जाएगा. अधिसूचना में कहा गया है कि उन व्यक्तियों या संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो उचित प्रक्रिया का अनुपालन नहीं करेंगे या ऐसे मामलों की जानकारी अधिकारियों को नहीं देंगे.इस साल दिल्ली में डेंगू के करीब 1000 मामले आ चुके हैं जिनमें से 280 मामले पिछले सप्ताह दर्ज किए गए हैं.दिल्ली के मंडोली जेल में कैदियों के हमले में गंभीर रूप से घायल 39 वर्षीय एक कैदी की अस्पताल में मौत हो गई. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंडोली में जेल नंबर 15 में कैदी महेश के ऊपर शुक्रवार दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर उसी वॉर्ड के दो अन्य कैदियों ने धारदार वस्तु से हमला कर दिया. हमले में महेश के सिर पर गंभीर चोटे आईं और उसे जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया. अधिकारी ने बताया कि कैदी की हालत गंभीर बनी हुई थी और शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे उसकी मौत हो गई. टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड हटाने और दिल्ली-हरियाणा मार्ग के एक रास्ते को खोले जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र को पूरी तरह से मार्ग खोलना है तो उसे कृषि कानूनों पर किसानों की मांग को पूरा करने के लिए बातचीत का रास्ता भी खोलना चाहिए. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि किसानों ने कभी सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 50 से अधिक लाइसेंसधारी व्यापारियों ने शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और दिवाली से पहले राजधानी में हरित पटाखों को बेचने की अनुमति देने का अनुरोध किया. इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि उसने पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने शनिवार को राजेंद्र नगर में दिल्ली के पहले ‘डॉग पार्क’ (स्वान पार्क) की शुरुआत की जहां लोग अपने पालतू जानवरों को टहलाने ला सकते हैं. इस पार्क का उद्घाटन महापौर राजा इकबाल सिंह ने किया. इस मौके पर सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के चलते पालतू कुत्तों और उनके मालिकों को काफी समय तक घरों में बंद रहना पड़ा था.उन्होंने कहा कि पार्क में हरियाली के साथ ही झूले भी उपलब्ध हैं. दिल्ली का पहला ‘डॉग पार्क’ पालूत जानवरों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होगा.दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने शहर के छठ घाटों पर विभिन्न सुविधाएं सुलभ कराने के लिए 41.60 लाख रुपये आवंटित किए हैं. एसडीएमसी महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा कि नगर निकाय अपने क्षेत्र के छठ घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्था कर रहा है. उन्होंने बताया कि सभी 104 वार्डों में छठ पूजा के दौरान घाटों पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निकाय ने 41.60 लाख रुपये का बजट आवंटन किया है. उन्होंने कहा कि घाटों के पास स्ट्रीट लाइट और सड़कों की सुविधा को बढ़ाने, अन्य सुविधाओं के अलावा उचित स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करने के लिए, एसडीएमसी के प्रत्येक वार्ड में दो घाटों के लिए 40,000 रुपये आवंटित किए गए हैं.दिल्ली पुलिस ने नक्सली संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) के कमांडर को राष्ट्रीय राजधानी के धौला कुआं इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुराग राम उर्फ अनुराग सादलोहर उर्फ दलबीर के तौर पर की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन का कमांडर दिल्ली में छिपा हुआ है. राम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अदालत में बने लॉकअप से फरार हो गया था. वह पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है और कई मामलों में वांछित है.

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शनिवार को कहा कि उसने लखीमपुर हिंसा से जुड़े अदालती मामलों में पक्ष रखने के लिये वकीलों की सात सदस्यीय एक समिति बनाई है. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे 40 कृषि संघों के एकीकृत संगठन एसकेएम ने कहा कि समिति में अधिवक्ता सुरेश कुमार मुन्ना, हरजीत सिंह, अनुपम वर्मा, मोहम्मद ख्वाजा, यादविंदर वर्मा, सुरेंदर सिंह और इसरार अहमद शामिल हैं.दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शनिवार को अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की है. हालांकि पूर्व में जारी सूचियों में अधिक मांग वाले कॉलेजों जैसे हिंदू कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अनारक्षित श्रेणी की सीटें पहले ही भर चुकी हैं.पहली कट-ऑफ सूची एक अक्टूबर को जारी होने के बाद से 63,504 छात्र फीस जमा कर प्रवेश पा चुके हैं. दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को राजधानी के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनके पास से 150 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से पुलिस ने 49 वर्षीय गिरधारी लाल को 115.1 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने दिल्‍ली के बुद्ध विहार निवासी आकाश से 46 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि आकाश अपने घर से पटाखे बेचते हुए पाया गया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link