विशाल झा/गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के तेज झटके करीब 1 मिनट तक महसूस किए गए. इस बीच घरों,दफ्तरों में लटके हुए पंखे हिलते रहे. सेस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. आमतौर पर अगर भूकंप की तीव्रता 5.4 से अधिक होती है तो उसे खतरनाक माना जाता है.
यह भूकंप लोगों को करीब आज दोपहर 2:51 पर महसूस हुआ.दिल्ली -एनसीआर के अलावा इस भूकंप के झटके हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश,पंजाब और राजस्थान के बड़े इलाकों में महसूस किए गए. हालांकि भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया और इसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी.
उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए भूकंप के झटकेभूकंप का केंद्र नेपाल होने के कारण यूपी के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला. जिनमें लखनऊ,कानपुर, श्रावस्ती,बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत तमाम शहरों के निवासियों में इन झटकों के कारण खौफ का माहौल पैदा हो गया. दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में ऊंची इमारत के निवासी झटके महसूस होते ही इमारत से बाहर निकल आए.
हाईराइज सोसाइटी में डरे निवासीगाजियाबाद के वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम की कई हाईराइज सोसाइटी में लोगों ने अपने तजुर्बे साझा किए. लोन के विक्की भट्ट ने बताया कि वह घर में थे जब यह भूकंप के झटके महसूस हुए और वह पूरी तरीके से डर गए. अचानक से पंखे हिलने लगे और टेबल पर रखी वस्तुएं भी थरथरने लगे.वसुंधरा की सोसाइटी में रहने वाले राजकुमार ने बताया कि भूकंप के झटका तब महसूस किया जब मैं सोने के लिए जा रहा था. घर की छत पर लटके पंखों की तरफ देखा तो उनमेंहल्की कंपन महसूस की गई. इसके बाद अपने बच्चों के समेत मैं सोसाइटी के नीचे आ गया.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 23:30 IST
Source link