WPL 2024, RCBW vs DCW, Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के हाई-स्कोरिंग मैच में स्मृति मंधाना की टीम को हार झेलनी पड़ी. दिल्ली कैपिटल्स ने RCB का विजय रथ रोकते हुए मंधाना की टीम को 25 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट के पीछा करते हुए स्मृति मंधाना की तेज 74 रन की पारी के बावजूद RCB की टीम पूरे ओवर खेलकर 169 रन तक ही पहुंच सकी. यह इस सीजन RCB की पहली हार है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का अपना दूसरा मैच जीता है.
दिल्ली के बल्लेबाज चमकेटॉस हारके बल्लेबाजी करते उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (50 रन) के तेज तर्रार अर्धशतक और मैरिज़ेन कप्पक(32 रन) – जोनासेन (32 रन) की धांसू पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. शेफाली ने 31 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जमाए. उन्होंने कप्तान मेग लेनिंग के शुरू में ही आउट होने के बाद एलीस कैप्से (6 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी निभायी. मैरिज़ेन कप्पक ने 16 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 32 रन और जेसन जोनासेल ने 16 गेंद में चार चौके और दो छक्के से नाबाद 36 रन बनाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन की भागीदारी निभायी.
मंधाना की पारी गई बेकार
195 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 43 गेंदों में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा सोफी डेविने ने 23 जबकि सब्भिनेनी मेघना ने 36 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी RCB का बल्लेबाज बड़े रन बनाने में कामयाब नहीं हुआ, जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम को हार झेलनी पड़ी.
टॉप पर पहुंची दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक सीजन में खेले 3 मैचों में 2 मैचों जीतकर 4 अंक बना लिए हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस भी 3 मैचों में से 2 जीत दर्ज की हैं और तीसरे पायदान पर है. यूपी वॉरियर्स की टीम ने भी 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन 2 मैच में हार मिली है और टीम के 1 जीत के साथ 2 अंक हैं और चौथे पायदान पर है. गुजरात जायंट्स की टीम अब तक खेले 2 मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और सबसे निचले पायदान पर है.