Delhi Capitals Playoffs: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके ही घर में 8 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस की टीम ने टेबल पर कब्जा जमा रखा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की छठी जीत है. इस जीत के साथ ही एक ऐसा गजब का संयोग बन रहा है, जो दिल्ली की टीम के प्लेऑफ में जाने की गारंटी दे रहा है.
अक्षर की कप्तानी में चमकी दिल्ली की किमस्त
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक दमदार खेल दिखाया है. टीम ने 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी भी ठोक दी है. दिल्ली के खिलाड़ियों का हौसला सातवें आसमान पर है. दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ प्लेऑफ ही नहीं, जिस अंदाज में खेल रही ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठा पाई है.
बन रहा ये संयोग, तो प्लेऑफ में एंट्री पक्की!
दिल्ली की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें 6 जीत मिली हैं. ऐसा इतिहास में 5वीं बार हुआ है, जब दिल्ली की टीम शुरुआती 8 मैचों में से 6 जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. संयोग की बात यह यह है कि पिछले चार बार जब-जब ऐसा हुआ है तो दिल्ली ने प्लेऑफ में एंट्री मारी है. 2009, 2012, 2020 और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने यह कारनामा किया. इन आंकड़ों के हिसाब से तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप-4 में जगह बनाती दिख रही है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ समीकरण
अक्षर पटेल की अगुआई वाली इस टीम को अगर डायरेक्ट प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अपने बचे हुए 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल करनी होगी. अगर टीम दो मुकाबले भी जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा. दिल्ली का नेटरनरेट लीग में दूसरा सबसे अच्छा है, जो निश्चित रूप से प्लेऑफ में जगह पक्की करने के मामले में अहम भूमिका निभाएगा. दिल्ली को अपने बचे हुए मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का सामना करना है.