15 साल का लंबा इंतजार, हर बार उम्मीद और हर बार निराशा… लेकिन आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. चेन्नई के किले को फतह करना जितना मुश्किल माना जाता है, उतना ही खास होता है जब कोई टीम वहां जीत दर्ज करती है. और इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने ना सिर्फ चेपॉक के मैदान पर जीत दर्ज की, बल्कि इतिहास रचते हुए 15 साल पुराना ‘अभिशाप’ भी तोड़ दिया.
आईपीएल 2025 में शनिवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स के लिए यादगार बन गई. चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में 25 रनों से हराकर ना सिर्फ बदला लिया, बल्कि लगातार तीसरी जीत भी हासिल की, जो उन्होंने पिछली बार 2009 में किया था. इस जीत के साथ ही दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई, वहीं चेन्नई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
मैच की हाईलाइट्समैच की शुरुआत दिल्ली के लिए अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर-मैगर्क बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने 77 रन की शानदार पारी खेली और पारी को संभाला. उन्हें अबिषेक पोरेल और समीर रिजवी का अच्छा साथ मिला, वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों में नाबाद 24 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर दिल्ली को 183/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
चेन्नई की खराब बैटिंगजवाब में चेन्नई की टीम कभी भी लक्ष्य की रेस में दिखी ही नहीं. शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे. डेवोन कॉनवे और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. विप्रज निगम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ने चेन्नई की पारी को बांधकर रखा. एमएस धोनी और विजय शंकर की कोशिशों के बावजूद टीम 20 ओवर में सिर्फ 158/5 रन ही बना सकी.