delhi capitals beat mumbai indians on last ball in wpl 2025 2nd match harmanpreet Nat Sciver Brunt Shafali | MIW vs DCW: हरमन-सिवर ब्रंट की पारी बेकार, सांसें थाम देने वाले मैच में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी

admin

delhi capitals beat mumbai indians on last ball in wpl 2025 2nd match harmanpreet Nat Sciver Brunt Shafali | MIW vs DCW: हरमन-सिवर ब्रंट की पारी बेकार, सांसें थाम देने वाले मैच में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी



Mumbai Indians vs Delhi Capitals, WPL 2025 Match 2: महिला प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को मात देकर 2 विकेट से जीत दर्ज की. सांसें थाम देने वाले इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत-हार का फैसला हुआ. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हुए मुंबई इंडियंस की टीम नैट सिवर ब्रंट (80*) की नाबाद अर्धशतकीय पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 42 रनों की बदौलत 19.1 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई. टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली को मुंबई के गेंदबाजों ने मैच से बाहर करने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरी गेंद पर दिल्ली ने बाजी मार ली.
आखिरी गेंद पर दिल्ली की जीत
मुंबई के लिये नेट सिवर ब्रंट ने नाबाद 80 और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में 42 रन बनाये. जवाब में शेफाली वर्मा ने 18 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को आक्रामक शुरूआत दी और 60 रन तक दिल्ली ने कोई विकेट नहीं गंवाया, लेकिन 16 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी की और लगभग जीत के करीब पहुंच ही गई थी. एलिसे कैपसी (16), अनाबेल सदरलैंड (13) और सारा ब्राइस (21) टिक नहीं सकी, लेकिन निकी प्रसाद ने नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
दिल्ली को आखिरी 12 गेंद में 21 रन चाहिये थे और उसके चार विकेट सुरक्षित थे. 9वे नंबर की बल्लेबाज राधा यादव ने छक्का जड़ दिया और निकी ने चौका लगाया, लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गई. अरूंधति यादव ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जीत दिलाई. 
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
सिवर की पारी बेकार
इससे पहले मुंबई के लिये सिवर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 164 रन पर आउट कर दिया. सिवर ब्रंट ने 80 रन की नाबाद पारी में 13 चौके लगाये. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 22 गेंद में 42 रन बनाये और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किये. दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 40 गेंद में 73 रन जोड़े.
हालांकि, दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 59 रन के भीतर आठ विकेट चटकाकर मुंबई को 19.1 ओवर में 164 रन पर आउट कर दिया. तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये, जबकि मिन्नू मनी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर एक विकेट लिया. बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए. 
पांडे ने दोनों सलामी बल्लेबाजों हीली मैथ्यूज (0) और यास्तिका भाटिया (11) को पवेलियन भेजा. पावरप्ले के छह ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 42 रन था. एलिसे कैप्सी ने एक ओवर में 19 रन दिये. सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत ने राधा यादव के 8वें ओवर में 18 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. मुंबई ने दस ओवर के बाद दो विकेट पर 87 रन बनाये थे. हरमनप्रीत ने अनाबेल सदरलैंड को तीन चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन 14वें ओवर में उनका शिकार बन गई. सिवर ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, जिससे टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई.



Source link