DElEd Admission: डीएलएड में 2 लाख से अधिक सीटों पर होंगे एडमिशन, दूसरे राज्‍य वाले भी कर सकते हैं अप्‍लाई

admin

DElEd Admission: डीएलएड में 2 लाख से अधिक सीटों पर होंगे एडमिशन, दूसरे राज्‍य वाले भी कर सकते हैं अप्‍लाई

DElEd Admission: अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको डीएलएड करना जरूरी है. ऐसे में यह जान लीजिए कि इस साल डीएलएड में कब से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है. बता दें कि यूपी में डीएलएड की डीएलएड की 2 लाख 33 हजार 350 सीटें हैं. इन सीटों पर 18 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे. इनसीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसलिए जिनको भी डीएलएड करना हो वह इस तारीख से पहले आवेदन कर दें.

कब क्‍या होगा?डीएलएड के शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए 12 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. जिसके बाद 18 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे. डीएलएड के लिए 10 अक्टूबर तक फीस जमा की जा सकेगी. डीएलएड में प्रवेश के लिए शासन के विशेष सचिव यतींद्र कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है.

कौन कर सकता है डीएलएड डीएलएड करने के लिए अभ्‍यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है. एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 12वीं में 45% होना चाहिए. अभ्‍यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. यूपी के अलावा अन्‍य राज्‍य के अभ्‍यर्थी भी डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते है. इसमें राज्‍य सीमा की कोई बाध्‍यता नहीं है.

शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड अनिवार्य प्रायमरी और अपर प्राइमरी स्‍कूलों में सहायक अध्‍यापक की भर्ती के लिए डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DLED)करना अनिवार्य है. बता दें कि वर्ष 2018 के बाद यूपी में सहायक अध्‍यापकों की भर्तियां नहीं हुई हैं, जिससे लगभग 12 लाख-छात्राएं डीएलएड कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं. पिछले साल डीएलएड की 70100 सीटें खाली रह गईं थीं. प्रदेश में 10600 जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्‍थान और 2974 निजी कॉलेजों में कुल 233350 सीटें हैं. पिछली साल 336187 अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 163250 ने ही एडमिशन लिया था.
Tags: Bihar Teacher, Teacher Eligibility Test, Teacher job, UP newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 09:21 IST

Source link