लखनऊ. राज्य सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार जया बच्चन ने जीत हासिल कर ली है. वे पांचवीं बार राज्यसभा पहुंचेंगी. दरअसल समाजवादी पार्टी 2004 से उन्हें राज्यसभा भेज रही है. इस बार भी तमाम चर्चाओं के बाद पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 75 साल की जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन ने कुल संपत्ति 1,578 करोड़ रुपए बताइ गई है. जया बच्चन द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे में चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है. पूर्व अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने इस बार के चुनाव में सबसे अधिक 41 वोट हासिल किए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश से राज्य सभा चुनाव के सभी प्रत्याशियों में सबसे अधिक वोट पाने का रिकॉर्ड भी बनाया है.
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव हुए जिनमें 8 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई हैं. इन सभी 10 सीटों के लिए 395 मतदाताओं ने मतदान किया है. राज्यसभा चुनाव के परिणाम में सबसे अधिक वोट जया बच्चन को मिले. इसमें समाजवादी पार्टी के PDA के उम्मीदवार रामजीलाल सुमन के भी राज्यसभा चुनाव में विजय हो गए हैं. रामजीलाल सुमन को 40 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन को केवल 19 वोट मिले और वे भारतीय जनता पार्टी के संजय सेठ से हार गए. संजय सेठ को 29 वोट मिले हैं.
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशियों सुधांशु त्रिवेदी (38), आरपीएन सिंह (37), चौधरी तेजवीर सिंह (38), साधना सिंह (38), अमरपाल मौर्य (38), संगीता बलवंत (38) और आगरा के मेयर नवीन जैन (38) वोटों से जीत गए हैं.
.Tags: Akhilesh yadav, Jaya bachchan, Latest hindi news, Rajya Sabha Elections, Rajyasabha, Up news in hindi, UP Politics Big Update, Uttar Pradesh PoliticsFIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 23:04 IST
Source link