Dehradun police arrested couple with smack worth 51 lakh – News18 हिंदी

admin

Dehradun police arrested couple with smack worth 51 lakh – News18 हिंदी



रिपोर्ट : हिना आजमी

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम अशरफ (31) है और उसकी पत्नी का नाम साबदा (24) है. इनके पास से 50 लाख रुपये से ज्यादा की स्मैक बरामद की गई. ये दोनों पिछले काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस स्मैक तस्कर जोड़ी को दबोचने के लिए देहरादून एसपी (ग्रामीण) के निर्देशन में कई टीमें बनाई गई थीं. पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर उत्तराखंड नंबर की पंजीकृत एक कार को रोक लिया. कार की तलाशी में पति-पत्नी के पास से 510 ग्राम स्मैक बरामद की गई. दंपति को फौरन एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

देहरादून के CMO ने पद छोड़ा, सरकारी अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट अब देंगे सेवाएं

Dehradun News : सौतेले पिता की नाबालिग बेटी पर थी गंदी नजर, बनाया अश्लील वीडियो, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

Dehradun news: 23 साल बाद बढ़े दाखिल खारिज के दाम, चुकाने होंगे 50000 तक

उत्तराखंड में असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर का पेपर लीक मामला, 3 गिरफ्तार, पढ़ें अपडेट

सावधान! बाइक-कार चलाते पकड़े गए अगर नाबालिग तो माता-पिता जाएंगे जेल

निर्मल-स्वच्छ होंगे देवभूमि के जल स्रोत, पीएम मोदी के ‘पुनीत सागर अभियान’ को धार दे रहे NCC कैडेट

न तो हनीमून की प्‍लान‍िंग और न ही दुल्‍हन को घर ले जाने की च‍िंता, जानें शादी के बाद कहां पहुंचा दूल्‍हा

‘घर बिक जाएगा, तब सरकार देगी पैसे? टेक होम राशन योजना का भुगतान न होने से छलका महिलाओं का दर्द

Women Safety: गौरा शक्ति ऐप ने महिलाओं को दी ताकत, 12000 महिलाओं ने दर्ज की शिकायत

Valentines Day 2023: इस वैलेंटाइन डे को बनाए खास, अपने पार्टनर को दीजिए ये स्पेशल गिफ्ट

उत्तर प्रदेश

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दंपति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी अशरफ ने बताया कि वह दिहाड़ी पेंटर है. मिर्जापुर में वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया, जो स्मैक तस्करी का काम करता था. जल्दी पैसा कमाने के लालच में अशरफ इस गैरकानूनी धंधे में पड़ गया. उसने बताया कि वह स्मैक बरेली से कम दाम पर खरीद कर ला रहा था और वह उत्तराखंड में ऊंची कीमत पर इसे बेचने वाला था.

अशरफ ने बताया कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने कार में अपनी पत्नी को भी बैठा लिया. उसने सोचा कि महिला को गाड़ी में साथ बैठा देखकर पुलिस को उनपर शक नहीं होगा. इस बार पुलिस को उसके देहरादून आने की सूचना मिल गई थी. उसने कबूला कि वह स्मैक तस्करी के लिए पहले भी अपनी पत्नी को साथ लेकर चला है. पूछताछ के दौरान उसने यूपी, उत्तराखंड के कई ड्रग्स तस्करों के बारे में जानकारी दी है. पुलिस अब सभी पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है.

दंपति के पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने उनकी कार को भी कब्जे में लेकर सील कर दिया है. पुलिस जांच में अशरफ के खिलाफ थाना सहसपुर और थाना प्रेमनगर में भी केस दर्ज पाए गए. वह स्मैक तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accused arrested, Dehradun Crime News, Dehradun policeFIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 19:12 IST



Source link