Dehradun Airport: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने देहरादून एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर उत्तराखंड की जनता को नए साल की सौगात भेंट की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह से जुड़े केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल से यात्रा करने वाले यात्रियों को विरासत से विकास तक की यात्रा देखने को मिलेगी.
उन्होंने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट पर संवृद्धि के साथ साथ संस्कृति को भी दर्शाने की कोशिश की गई है. उदाहरण के तौर पर, टर्मिनल के बाहर के पिलर्स पर बौद्ध धर्म के प्रार्थना पहिए लगाए गए हैं. हमारे जीवन में प्रेरणा देने वाली बौद्ध धर्म की तमाम बातों को एयपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में शामिल किया गया है. टर्मिनल के भीतर खंभों को राज्य के ब्रह्म कमल का स्वरूप दिया गया है. इसके अलावा, टर्मिनल के निर्माण में राज्य की संस्कृति को दर्शाने की कोशिश भी की गई है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के दूरदराज के क्षेत्रों में विमानन सेवाओं के विस्तार के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो क्षेत्रीय समृद्धि में नये आयाम स्थापित करेगा. देहरादून एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन संस्कृति, प्रकृति और आधुनिक वास्तुकला का एक संयोजन है, जो नकेवल उद्योगों को मजबूत करेगा, बल्कि रोजगार पैदा करते हुए क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा.
राज्य फूल ‘ब्रह्मकमल’ पर आधारित है टर्मिनल का इंटीरियरउत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत सरकार लोगों को सस्ती हवाई सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है. हमारा प्रयास उत्तराखंड में पर्यटकों को हर परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है. जॉलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. देहरादून एयरपोर्ट का नया टर्मिनल संस्कृति, प्रकृति और आधुनिक वास्तुकला के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का एक प्रमाण है.
उन्होंने बताया कि टर्मिनल के खंभों को उत्तराखंड के राज्य फूल ‘ब्रह्मकमल’ का स्वरूप दिया गया है. ये खंभे खिले हुए फूलों के समान दिखाई देते हैं, जिससे टर्मिनल को प्राकृतिक रोशनी भी मिलती है. इस प्रयास से टर्मिनल बिल्डिंग को न केवल सौंदर्यपूर्ण आकर्षण मिला है, बल्कि कृत्रिम प्रकाश की आवश्यकता को भी कम करता है. इन खंभों को शांति का प्रतीक सफेद रंग से रंगा गया है, जो वातावरण को शांत बनाता है.
यह भी पढ़ें: कनाडा का लिया था वीजा-टिकट, खुशी-खुशी पहुंचा दिल्ली एयरपोर्ट, फिर हुआ कुछ ऐसा, पैरों तले खिसकी जमीन
47 लाख लोगों का होगा आवागमनएयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, नए टर्मिनल आने के बाद देहरादून एयरपोर्ट का एरिया अब करीब 42,776 वर्गमीटर हो गया है. नई टर्मिनल बिल्डिंग में 48 चेक-इन काउंटर, 04 कन्वेयर बेल्ट, 12 बैगेज एक्स-रे मशीनों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर अब एक साथ 500 कारों की पार्किंग भी संभव होगी. नए टर्मिनल के आने के बाद इस एयरपोर्ट से सालाना 47 लाख यात्रियों का आवागमन संभव हो सकेगा. साथ ही, पीक आवर्स के दौरान करीब 3240 यात्री आवागम कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: विदेश में बसने के लिए चली ऐसी ‘चाल’, झांसे में आए यूके और फ्रांस के अफसर, पर आईजीआई एयरपोर्ट पर न गल पाई दाल
अब एक साथ पार्क हो सकेंगे 20 विमान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अनुसार, देहरादून एयरपोर्ट का रनवे करीब 2140 मीटर लंबा है. साथ ही, इसमें कुल 20 पार्किंग-बे के साथ एक एप्रन है. टर्मिनल को दिव्यांगजनों की सहूलियत को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. इसमें रैंप, लिफ्ट और विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए टॉयलेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो सभी यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेंगी.
.Tags: Airport Diaries, Aviation News, Dehradun news, Jyotiraditya Madhavrao Scindia, Jyotiraditya ScindiaFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 20:43 IST
Source link