दीपोत्सव की तरह कुंभ में भी सजेगी राम की नगरी, अयोध्या में तेज हुई तैयारी

admin

दीपोत्सव की तरह कुंभ में भी सजेगी राम की नगरी, अयोध्या में तेज हुई तैयारी

अयोध्या: महाकुंभ 2025 को लेकर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तैयारियां तेजी से चल रही है तो वहीं मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में भी इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है. महाकुंभ को लेकर प्रभु राम की नगरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जिस तरह दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा में प्रभु राम की नगरी को रंग बिरंगी लाइटों से जगमग किया गया था चौक और चौराहे पर तोरण द्वार बनाए गए थे ठीक उसी तरह महाकुंभ 2025 को लेकर भी सजावट की जाएगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रयागराज में स्नान के पश्चात बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या भी आते हैं. ऐसे में महाकुंभ को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं.इस बार महाकुंभ में प्रयागराज में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों के स्नान करने का अनुमान लगाया गया है. इस आधार पर यह माना जा रहा है की बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनगरी भी पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में तैयारी के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन और नगर निगम अयोध्या अब प्रयागराज से अयोध्या आने वाले लोगों के लिए विशेष तैयारी कर रहा है क्योंकि महाकुंभ के समय कड़ाके की ठंड होगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालू अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में अयोध्या खूबसूरत भी दिखे और लोगों को सुविधाएं भी मिलें. इसे लेकर तैयारी जारी है. भक्तों के लिए 6000 से ज्यादा आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं.अयोध्या को दीपोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज पर सजाए जाने की तैयारीभगवान राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने का वार्षिक उत्सव भी रहेगा. “गंगा बड़ी गोदावरी ना तीर्थ राज प्रयाग सबसे बड़ी अयोध्या जहां राम लीन्ह अवतार.” मान्यता है कि कुंभ के पश्चात स्वयं प्रयागराज अयोध्या अपनी कांति काया को श्वेत करने के लिए सरयु स्नान के लिए आते हैं. ऐसे में जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में गंगा स्नान करने प्रयागराज जाएंगे तो वह अयोध्या पहुंच कर सरयू स्नान करने का प्लान भी बना सकते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अयोध्या जिला प्रशासन खास तैयारी में जुट चुका है.अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. पूरी नगरी को सजाया जाएगा. साफ-सफाई के इंतजाम किए जाएंगे साथ ही श्रद्धालुओं को ठंड में कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर भी तैयारी की जा रही हैं.FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 23:42 IST

Source link