Deepotsav in Ayodhya: कुलसचिव मोहम्मद सहील ने संभाली मार्किंग की कमान, जलाए जाएंगे 25 लाख दीपक

admin

Deepotsav in Ayodhya: कुलसचिव मोहम्मद सहील ने संभाली मार्किंग की कमान, जलाए जाएंगे 25 लाख दीपक

अयोध्या: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दीपावली बेहद भव्य और दिव्य होने जा रही है. सीएम योगी के मार्गदर्शन में अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार भी नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां जारी है. रामनगरी के 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे, जिसकी अगुआई खुद डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल कर रही हैं. तो वहीं विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव मोहम्मद सहील ने दूसरी बार मार्किंग की कमान संभाली. खास बात ये है कि 25 लाख दीए जलाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन 28 लाख दीए बिछाने के लिए मार्किंग कर रहा है.उप कुलसचिव मोहम्मद सहील बताया कि एक सप्ताह में घाटों पर मार्किग का काम पूरा कर लिया जाएगा पूर्ण कर लिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 हजार स्वयंसेवकों को लगाया है, जिनकी मदद से 7 वीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अयोध्या धाम का नाम दर्ज होगा. हमारा प्रयास यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव ऐतिहासिक बनाया जाएगा.20 अक्टूबर तक मिल जाएगा आईकार्डदीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि एक सप्ताह में राम की पैड़ी के 55 घाटों पर मार्किंग कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 20 अक्टूबर तक स्वयंसेवकों को आईकार्ड मिल जाएगा. 30 हजार स्वयंसेवकों को क्यूआर कोड से सुसज्जित आईकार्ड दिया जाएगा. इस आई कार्ड को फुलप्रूफ बनाने के लिए कई फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस क्यूआर कोड से लैस आईकार्ड में स्वयंसेवकों का नाम, फोटो, मोबाइल नम्बर, तैनाती स्थल एवं क्रमांक अंकित रहेगा. इसके अतिरिक्त आईकार्ड में जिला प्रशासन के प्राधिकृत अधिकारी, दीपोत्सव नोडल अधिकारी के साथ प्राधिकृत संस्था या इकाई के हस्ताक्षर भी होंगे.FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 21:16 IST

Source link