T20 World Cup 2022: भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को बाहर कर दीपक हुड्डा को मौका दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दीपक हुड्डा को मौका दे दिया.
दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर भड़के गौतम गंभीर
कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप को और मजबूत करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए बैटिंग ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका दे दिया. दीपक हुड्डा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने इस मैच में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी.
किया ये चुभने वाला कमेंट
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह बैटिंग ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका दिए जाने पर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत हैरान कर देने वाला फैसला था. आप एक और बल्लेबाज के साथ क्यों जाना चाहते हैं. भारत सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहा है और दीपक हुड्डा छठे गेंदबाज होंगे, लेकिन क्या आप दीपक हुड्डा को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कराएंगे? वह ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर