पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद वैसे तो पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां से पीतल उत्पाद को देश-विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है. वहीं पीतल के उत्पादों को चार चांद लगाने का काम यहां के शिल्पगुरु करते हैं. सुंदर नक्काशी के जरिए पीतल के सामाग्री को आकर्षक बना देते हैं. शिल्पगुरू की वजह से ही मुरादाबाद के पीतल उत्पाद का विश्वभर में डिमांड है.पीतल नगरी में दीपावली को लेकर तैयारी शुरू है. शिल्पगुरू पीतल से अलग-अलग तरह के आइटम बनाने में जुट गए हैं. कई ऐसे पीतल के उत्पाद हैं, जिसकी डिमांड देशभर में होती है. उन्हीं में से एक कल्पवृक्ष है. दीपावली को लेकर इसकी डिमांड बढ़ गई है. यह कल्पवृक्ष डेकोरेशन का आइटम है. जिसे घर को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह उत्पाद वास्तु शास्त्र में भी शुभ माना जाता है. यही वजह है कि इसकी डिमांड देखने को मिल रही है और इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा भी जा रहा है.कदम के पेड़ के नाम से भी जाना है कल्पवृक्षपीतल कारोबारी अंकुर अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि कल्पवृक्ष और कदम का पेड़ कहकर इस डेकोरेशन के आइटम को बेचा जाता है. इन दोनों की अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है. ग्राहकों को यह बहुत पसंद आ रहा है. उन्होंने बताया कि यह हरा भरा पेड़ है और इस पर फल लटके हुए हैं. यह पेड़ खुशहाली का प्रतीक है और वास्तु शास्त्र में भी इसका अच्छा महत्व बताया जाता है. उन्होंने बताया कि यह हाल ही में लॉन्च किया गया उत्पाद है. ग्राहकों से फीडबैक भी बहुत अच्छा मिल रहा है. देश ही नहीं विदेश में भी इस आइटम को पसंद किया जा रहा है. लोग इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत एक हजार से शुरू होकर 10 हजार तक है.FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 19:54 IST