Deepak Chahar sister Malti created storm on social media by sharing this post after CSK beats MI IPL 2025 | अपनी ही पुरानी टीम के ‘दुश्मन’ बने दीपक चाहर, बहन मालती ने ये पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर मचाया तूफान

admin

Deepak Chahar sister Malti created storm on social media by sharing this post after CSK beats MI IPL 2025 | अपनी ही पुरानी टीम के 'दुश्मन' बने दीपक चाहर, बहन मालती ने ये पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर मचाया तूफान



IPL 2025 MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत हासिल करके टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच में दीपक चाहर मुंबई के लिए खेलते नजर आए. वह लंबे समय तक चेन्नई के सदस्य थे, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में उन्हें मुंबई ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
दीपक ने चेन्नई के साथ 3 खिताब जीते
2018, 2021 और 2013 में चेन्नई की खिताबी जीत में अहम योगदान निभाने वाले दीपक ने अपने पुराने ‘होमग्राउंड’ पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ महत्वपूर्ण रन भी बनाए. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
दीपक ने बल्ले और गेंद से किया कमाल
आईपीएल करियर के 7 साल चेन्नई में बिताने के बाद मुंबई के लिए बल्लेबाजी करने उतरे दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर तेजी से 28 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.67 का रहा. दीपक की छोटी पारी ने मुंबई के 150 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद जब वह गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही राहुल त्रिपाठी का शिकार कर लिया. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ओपनिंग करने आए राहुल 3 गेंदों पर 2 रन ही बना सके और विल जैक्स को कैच थमा बैठे.
ये भी पढ़ें: गरीबी में आटा गीला…मोहम्मद रिजवान ने खेल-खेल में कर दिया कांड, नसीम शाह को उठाना पड़ा नुकसान
चाहर की बहन ने शेयर किया मीम
दीपक चाहर के इस प्रदर्शन के बाद उनकी बहन मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम शेयर किया. मालती ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलने के लिए अपने भाई को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया और इस स्थिति की तुलना फिल्म बाहुबली से की, जिसमें बाहुबली (प्रभास) को फिल्म में मामा कटप्पा द्वारा छुरा घोंपा जाता है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती ने एक कोलाज पोस्ट किया, जिसमें चाहर के ऑन-फील्ड मोमेंट और फिल्म “बाहुबली” से पीठ में छुरा घोंपने का दृश्य शामिल था.
 
 
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
 
ये भी पढ़ें: आईपीएल की सैलरी में कितना टैक्स देंगे विराट कोहली? 21 करोड़ में से कटेंगे इतने रुपये
गेंदबाजों के बाद चमके बल्लेबाज
मैच की बात करें तो नूर अहमद के 4 और खलील अहमद के 3 विकेट ने मुंबई को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज ने छह चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह टूर्नामेंट में उनका सबसे तेज अर्धशतक है. गायकवाड़ ने 26 गेंद पर 53 रन बनाए. दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद रचिन रवींद्र ने एक छोर को संभाले रखा. उन्होंने दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 45 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी.



Source link