नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2022 के ओपनिंग मैच की तैयारियां तेज कर चुकी है. लेकिन टीम को सीजन शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा था. चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो श्रीलंका सीरीज से भी बाहर हो गए थे. ऐसे में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के लिए दीपक चाहर की जगह को पूरा करना बड़ी टेंशन बनी हुई हैं. इन सब के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जो धोनी की टेंशन को भी कम करने का काम करेगी.
धोनी के इस ब्रह्मास्त्र की होगी टीम में एंट्री
दीपक चाहर की इंजरी पर बड़ी खबर सामने आई हैं. सीएसके के 14 करोड़ रुपये के खिलाड़ी की जल्द टीम में वापसी होने जा रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दीपक चाहर चोट की सर्जरी नहीं कराएंगे. इससे वे अप्रैल के बीच तक लीग में हिस्सा लेने के लिए फिट हो जाएंगे. चाहर अभी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी NCA में रिहैब कर रहे हैं. उनका रिहैब प्रोग्राम 8 हफ्तों का है. चेन्नई की टीम ने सूरत में आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स चाहती है कि दीपक चाहर सूरत में लगे प्रैक्टिस कैंप को जल्द से जल्द जॉइन करें.
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था चोटिल
दीपक चाहर को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट लगी थी. तीसरे टी20 में दीपक चाहर के पैर में गंभीर चोट लगी थी. उनके क्वाड्राइसेप मसल में चोट लग गई थी. इसकी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए और अब 26 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के कई मैचों में भी उनका खेलना नामुमकिन है. लेकिन चोट की सर्जरी ना कराने की वजह से वे आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों के बाद टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा बनता दिखाई देगा.
ऑक्शन में मिले थे 14 करोड़ रुपये
मेगा ऑक्शन 2022 से पहले टीम ने दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे दीपक चाहर. वे आईपीएल की नीलामी इतिहास के सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज भी बने थे. सीएसके ने ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये की रकम में दीपक चाहर को खरीदा था. 2017 में पुणे के लिए खेलने का बाद 2018 से वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए ही खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स 26 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.