‘डीएम इटावा बोल रहा हूं…,’ साइबर ठगों ने बनाई फेक आईडी और लगाया डीपी, फिर जो हुआ…

admin

'डीएम इटावा बोल रहा हूं...,' साइबर ठगों ने बनाई फेक आईडी और लगाया डीपी, फिर जो हुआ...

इटावा. साइबर ठगों ने डीएम इटावा अवनीश राय का फर्जी मोबाइल नंबर से बने व्हाट्सएप अकाउंट और उसके डीपी पर फोटो लगाकर ठगी का प्रयास किया था. इस संबंध में एक व्‍यक्ति को जब शक हुआ तो उसने डीएम कार्यालय में पहुंचकर जानकारी दी और मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप अकाउंट के डिटेल दिए. इस पर डीएम इटावा अवनीश राय ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से लोगों को यह जानकारी दी थी कि कोई उनके फोटो और फेक नंबर से लोगों को फोन कर रहा है.

इस मामले में लेखपाल ने सिविल लाइन थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने अलवर राजस्‍थान से एक आरोपी अरबाज को अरेस्‍ट कर लिया है जबकि उसके जीजा राहुल खान की तलाश की जा रही है. दरअसल एक व्‍यक्ति को शक होने पर उसने डीएम से शिकायत की थी. इधर, डीएम अवनीश राय ने भी नंबर को फर्जी बताते हुए सभी को सतर्क रहने को कहा था. News18 से चर्चा में अवनीश राय ने कहा था कि वह सरकारी नंबर ही सरकारी कामों के लिए उपयोग करते हैं. अगर कोई व्‍यक्ति किसी भी तरह के नंबर से कोई मैसेज या कॉल से कोई अनुचित बात कहता है तो उसकी थाने में या फिर मुझसे शिकायत करें.

ये भी पढ़ें : धूमधाम से हुई अनोखी शादी, दुल्‍हन ने लिए 7 फेरे, दूल्‍हे को देखकर फटी रह गईं आंखें

ये भी पढ़ें : ‘हे साकार हरि, तुम्‍हीं मेरे पति…’, भोले बाबा को लेकर शख्‍स ने किया गजब खुलासा, नहीं होगा यकीन

अलवर से पकड़ाया अरबाज, लोगों से ठगी करने बनाया था व्‍हाट्स अकाउंटएसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि साइबर पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच की तो अलवर से इस फोन नंबर को ट्रेस करते हुए आरोपी अरबाज खान को अरेस्‍ट कर लिया गया है. इसके साथ ही अरबाज का जीजा राहुल खान भी इसी नंबर का इस्‍तेमाल कर रहा था और दोनों इसके जरिए ठगी और अनुचित लाभ कमाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में राहुल खान को भी अरेस्‍ट किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि ये शातिर बदमाश हैं जो पहले भी ऐसे काम कर चुके हैं. इसका जीजा राहुल भी ठगी के अपराध करता है.
Tags: Cyber Attack, Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police, Cyber thugs, Etawah latest news, Etawah newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 23:26 IST

Source link