डीएलएड (बीटीसी) का आज से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म, यहां जानें द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का समय

admin

डीएलएड (बीटीसी) का आज से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म, यहां जानें द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का समय



रजनीश यादव /प्रयागराज: जब से प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड करने वाले छात्रों को बाहर किया गया है तब से एक बार फिर डीएलएड (बीटीसी) करने वाले छात्र-छात्राओं में उत्साह नजर आ रहा है. बीएड वालों को बाहर करने की वजह से पहली बार बीटीसी करने वाले छात्रों में इजाफा देखा गया है. अब प्राइमरी शिक्षक भर्ती में केवल बीटीसी करने वाले छात्र-छात्राओं को ही मौका मिलेगा. अब कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पटाने की जिम्मेदारी बीटीसी करने वाले छात्र-छात्राओं के कंधे पर होगी. बीटीसी कर रहे छात्र-छात्राओं के परीक्षा के फॉर्म 7 दिसंबर से भरे जा रहे हैं.

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य से प्रशिक्षुओं के परीक्षा फॉर्म 7 से 13 दिसंबर तक भरवाने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन पूरा करते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने की रसीद योग नामावली को 18 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है.जो प्रशिक्षु निर्धारित अवध से पहले परीक्षा फॉर्म नहीं नहीं भर पाएंगे और वह परीक्षा से वंचित होता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित डायट के प्रचार की होगी.

कब तक है परीक्षा की संभावनाजैसे ही प्रशिक्षण द्वारा परीक्षा फार्म का आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद इन पर शिक्षकों की परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी. वहीं डीएलएड (बीटीसी) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के 1.37 लाख से अधिक प्रशिक्षों को परीक्षा को दिसंबर के अंत में करने की तैयारी है.डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर में 38810, डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर के 26944, डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर के 59743 व डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर 11657 प्रशिक्षुओं के अलावा अन्य बैच के प्रशिक्षु भी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे. जब से बीएड वालों को प्राइमरी शिक्षक भर्ती से उच्च न्यायालय द्वारा बाहर किया गया है तब से बीटीसी करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है.
.Tags: Local18, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 21:40 IST



Source link