डीएल बनवाने के लिए अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, एक दिन में मिल जाएगा अप्रूवल

admin

डीएल बनवाने के लिए अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, एक दिन में मिल जाएगा अप्रूवल



विशाल भटनागर/मेरठ. आरटीओ विभाग से अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवाने की सोच रहे हैं तो ऐसे सभी वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें डीएल बनवाने के लिए महीनों का इंतजार करना नहीं होगा, बल्कि एक दिन में ही उनकी डीएल से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएगी. आरटीओ विभाग में जो डीएल प्रोसेस की प्रक्रिया पेंडिंग चल रही थी. उसमें काफी सुधार देखने को मिल रहा है.मेरठ परिवहन संभागीय निरीक्षक अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि जो भी वाहन चालक लर्निंग डीएल के लिए आवेदन करते हैं. आरटीओ ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि ऑनलाइन घर बैठे ही परीक्षा में सम्मिलित होकर लर्निंग डीएल बनवा सकते हैं. बताया कि अगर किसी को स्थायी डीएल बनवाना है तो उसके लिए महीनों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है. जैसे ही ऑनलाइन अप्लाई करेंगे, उनको उसी दिन का समय मिल जाएगा. उसके बाद डीएल संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर सकते हैं.परीक्षा में पास होते ही मिल जाएगा लाइसेंसजो युवा आरटीओ विभाग में डीएल की परीक्षा में पास होते हैं. ऐसे सभी युवाओं को देर शाम या अगले दिन तक आरटीओ विभाग द्वारा डीएल का अप्रूवल प्रदान कर दिया जाएगा. जिसके बाद युवा डीजी लॉकर से जाकर डीएल डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी वाहन चालक का डीएल के ऊपर चालान नहीं काटा जाएगा. बताते चलें कि इससे पहले अपॉइंटमेंट के लिए युवाओं को 1 माह बाद की तारीखें निर्धारित होती थी. जिससे डीएल बनने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लग जाता था. लेकिन अब प्रतिदिन 324 युवाओं को स्थाई डीएल के लिए अपॉइंटमेंट समय मिल रहा है..FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 22:13 IST



Source link