डी गुकेश का चेन्नई में ग्रैंड वेलकम, जुटी सैकड़ों की भीड़, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित| Hindi News

admin

डी गुकेश का चेन्नई में ग्रैंड वेलकम, जुटी सैकड़ों की भीड़, मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित| Hindi News



D Gukesh: डी गुकेश, वो नाम जो आज भारत के हर कोने में गूंज रहा है. महज 18 साल की उम्र में गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा कर इतिहास रच दिया था. चेन्नई में उनकी कार के चारो तरफ फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. जब वह मुख्मंत्री से सम्मानित होने के लिए जा रहे थे. चेन्नई एयरपोर्ट पर भी उनका ग्रैंड वेलकम देखने को मिला था. डी गुकेश ऐतिहासिक लम्हें पर भावुक नजर आए थे और फैंस का स्वागत उनके लिए न भूलने वाला लम्हा होगा.
मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
गुकेश चेन्नई चेपॉक कलैवनार आरंगम जा रहे हैं जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन उन्हें सम्मानित करेंगे. गुकेश सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं. उन्होंने सिंगापुर में चीन के डिंग हिरेन को 7.5-6.5 से मात दी थी.
रूस के दिग्गज का तोड़ा था रिकॉर्ड
18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनकर गुकेश ने रूस के दिग्गज गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उन्होंने साल 1985 में महज 22 साल की उम्र में ये कारनामा किया था. गुकेश फाइनल में जीत के बाद भावुक नजर आए थे. उन्होंने साफ कहा कि उनके लिए यह दिन सबसे शानदार रहा है. 
ये भी पढ़ें.. Prithvi Shaw: ‘मुझे बताओ भगवान..’ इस बार ड्रॉप होने पर टूट गए पृथ्वी शॉ, फैंस से लगा दी गुहार
 (@ANI) December 17, 2024

अगली बार किससे होगी टक्कर? 
गुकेश अब अगली टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी टक्कर अगले साल नॉर्वे शतरंज में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगी. उनका मुकाबला अगले साल 26 मई से 6 जून तक खेला जाएगा. 2024 उनके लिए शानदार रहा. टूर्नामेंट यहां 26 मई से छह जून तक खेला जायेगा. डी गुकेश ने इस साल एक के बाद एक दमदार मैच जीते. उन्होंने इस लकी साल को लेकर चुप्पी तोड़ी.



Source link