अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: साल 2023 का अंतिम महीना यानी दिसम्बर शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इस महीने के बाद साल 2024 की शुरुआत हो जाएगी.अंग्रेजी कैलेंडर के इस आखरी महीने में कई प्रमुख व्रत और त्योहार है. हिन्दू पंचाग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि से दिसंबर महीने की शुरुआत होगी. इस महीने में हिंदुओं के कई व्रत और त्योहार के साथ ईसाइयों का भी सबसे बड़ा त्योहार यानी क्रिसमस डे भी पड़ेगा.आइये जानते है काशी के ज्योतिषी से दिसम्बर महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट.
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस महीने में कालभैरव जयंती, विनायक चतुर्थी,विवाह पंचमी, मोक्षदा एकदाशी के साथ ईसाइयों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस डे भी मनाया जाएगा. इसके अलावा इस महीने में विवाह के लिए शुभ लग्न भी है. पूजा अनुष्ठान के नजरिये से भी यह महीना बेहद अहम है.
5 दिसम्बर (कालभैरव जयंती): इस दिन दंडाधिकारी काल भैरव की जयंती मनाई जाती है. इस पूजा से भय,बाधा और पापों का नाश होता हैं.
8 दिसम्बर (उत्पन्ना एकदाशी): भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए यह दिन बेहद खास है. इस दिन उपवास रखने से जीवन में ऐश्वर्य और समृद्धि आती है.
10 दिसम्बर (प्रदोष व्रत): भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन व्रत रखने का विधान है.
11 दिसम्बर (शिवरात्रि): मार्गशीर्ष मास की शिवरात्रि भगवान शिव की कृपा पाने के लिए बेहद अहम है.इस दिन पूजा से वैवाहिक जीवन मे मधुरता आती है.
12 दिसम्बर (मार्गशीष अमावस्या) : पितरों के कृपा पाने के लिए इस दिन जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान जरूर करना चाहिए.
16 दिसम्बर (विनायक चतुर्थी): भगवान गणेश को प्रसन्न करने और संतान के मंगल कामना के लिए माताएं इस दिन व्रत रखती है.इसके अलावा इस दिन ही सूर्य धनु राशि में प्रवेश भी करते है लिहाजा इस दिन से खरमास से शुरूआत होती है.
17 दिसम्बर (विवाह पंचमी): इस दिन ही माता सीता और प्रभु श्रीराम का विवाह हुआ था. इस दिन पूरे देश में उनके विवाह का उत्सव मनाया जाता हैं.
18 दिसम्बर (स्कन्द षष्टी)
22 दिसम्बर: गीता जयंती
25 दिसम्बर (प्रदोष व्रत और क्रिसमस डे): ईसाई धर्म से जुड़े लोगों के लिए यह दिन बेहद अहम होता है.इस दिन उनके आराध्य प्रभु यीशु के जन्मोत्सव मनाया जाता है.
26 दिसम्बर (मार्गशीष पूर्णिमा, त्रिपुर भैरव जयंती)
30 दिसम्बर (अखुरथ संकष्टी चतुर्थी): इस दिन माताएं सन्तान के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती है और भगवान गणेश की पूजा करती है.
.Tags: Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 12:58 IST
Source link