इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाला एक गेंदबाज इतिहास रचने की दहलीज पर है. 36 साल का यह स्टार पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड तोड़कर नंबर-1 बनने से सिर्फ एक विकेट दूर है. दरअसल, यह किसी और देश का क्रिकेटर नहीं, बल्कि भारतीय ही है. भारत-इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. इस मुकाबले में स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कुंबले को एक मामले में पीछे छोड़कर इतिहास रच सकते हैं.
सीरीज लॉक करने पर टीम इंडिया की नजरें
रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज खेल रही टीम इंडिया की नजरें कटक में होने वाले दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लेने पर होंगी. भारत ने मेहमानों को नागपुर में हुए पहले वनडे मैच में 4 विकेट से शिकस्त दी, जिसमें शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए बड़ी भूमिका निभाई. इस मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी दमदार बॉलिंग करते हुए तीन विकेट चटकाए, जिससे उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे किए. अब जडेजा की नजरें दूसरे वनडे में अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी.
कुंबले का महारिकॉर्ड होगा ध्वस्त!
कटक के बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है. जडेजा आगामी वनडे में एक विकेट चटकाते ही कुंबले का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे और बाराबती स्टेडियम में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल जडेजा ने अनिल कुंबले की बराबरी की हुई है. कुंबले ने इस मैदान पर 3 वनडे खेलते हुए 7 विकेट चटकाए थे. वहीं, जडेजा के नाम भी चार मैचों में इतने ही विकेट हैं.
बाराबती स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले -7 इशांत शर्मा – 7रवींद्र जडेजा – 7अजीत अगरकर – 7 जहीर खान – 6आर अश्विन – 5हरभजन सिंह – 5डारेन पॉवेल – 4उमेश यादव – 4 ग्राहम गूच – 4
बैटिंग में कैसा है जडेजा का रिकॉर्ड
जडेजा का बैटिंग में इस मैदान पर वनडे रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने चार मैचों में 93 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 39 रन रहा है. इस मैदान पर एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 143 रन बनाए हैं. विराट कोहली चार वनडे मैचों में 118 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.