पप्पू पाण्डेय/ अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले की मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के पश्चिम दुवारा गांव में मंगलवार देर शाम संदिग्ध दशा में विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों ने देहज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पति, सास व ससुर के साथ एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दरअसल मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दुवारा गांव के गिरिराज सिंह के साथ 23 वर्षीय पूनम की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ससुराल पक्ष पूनमको दहेज के लिए परेशान करते थे. मंगलवार देर शाम संदिग्ध दशा में पूनम का शव फंदे से लटकता मिला. पूनम की मौत के बाद पहुंची पुलिस की सूचना पर भाई रुद प्रताप सिंह व माता विन्देश्वरी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. पूनम के ससुराल वाले पांच लाख रुपए कैश, पल्सर बाइक सोने की चेन और अंगूठी के लिए परेशान कर रहे थे. इसको लेकर कई बार उसकी पिटाई भी की गई. पीड़िता द्वारा दो बार डायल-112 पर शिकायत भी हुई, लेकिन दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसका नतीजा आज उसकी बेटी इस दुनिया में नहीं है.
मासूम ने दिया मां की मौत का सुरागवहीं मृतक विवाहिता केभाई रुद प्रताप ने पति, सास व ससुर के साथ एक अन्य पर बहन की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया. कहा कि बहन की मौत के बाद भी उन्हें सूचना पुलिस से मिली. वहीं मृतका पूनम की मासूम बेटी भी ननिहाल पक्ष के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी. बता दें कि मासूम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मासूम बताया की उसके पिता ने उसकी मां को मारा, जिसके बाद पुलिस आई और उसको लेकर अस्पताल गई. उसकी मम्मी को फांसी के फंदे पर पापा ने लटकाया था. हालाकि पुलिस मासूमके बयान के आधार पर भी जांच करने की बात कह रही है।
ममाले की जांच में जुटी पुलिसफिलहाल पूरे मामले को लेकर मुंशीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर अखंड देव मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्जकर मामले की तफ़्तीश शुरु कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद फोर्स की मौजूदगी में बुधवार को अंतिम संस्कार करवाया. शव का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुट गई गई. वहीं पुलिस मासूम के बयान के आधार पर भी जांच पड़ताल कर रही है.
.Tags: Amethi Latest News, Amethi Police, Big crime, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 22:43 IST
Source link