रिपोर्ट : सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलने वाली एक नहर में वयस्क तेंदुए का शव मिला है. राहगीरों ने शव नजर आने पर वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से निकाला. मौत का कारण जानने के लिए अब तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम विशेषज्ञों का पैनल करेगा.
उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व लगातार वन्यजीवों की चहलकदमी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. दरअसल पीलीभीत के कलीनगर इलाके से होकर गुजरने वाली हरदोई ब्रांच नहर के पुल से कुछ स्थानीय लोग गुजर रहे थे. उनकी नजर नहर में उतराते वन्यजीव पर पड़ी. जब राहगीरों ने गौर से देखा तो वह तेंदुए का शव निकला. लोगों ने तुरंत पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए के शव को नहर से निकाला.
विशेषज्ञ पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम
तेंदुए की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पूरे मामले पर सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Tiger reserve news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 21, 2023, 20:50 IST
Source link