DDU गोरखपुर एडमिशन में बड़ा बदलाव! नए सेशन से पहले जान लें यह जरूरी नियम, वरना अधूरा रह जाएगा आपका एडमिशन

admin

DDU गोरखपुर एडमिशन में बड़ा बदलाव! नए सेशन से पहले जान लें यह जरूरी नियम....

Last Updated:April 28, 2025, 21:07 ISTDDU Gorakhpur Admission 2025: दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी, गोरखपुर ने 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की. सभी छात्रों को ‘डीडीयू रजिस्ट्रेशन नंबर’ लेना अनिवार्य होगा. एडमिशन ‘समर्थ पोर्टल’ पर होगी.X

DDU यूनिवर्सिटी गोरखपुरहाइलाइट्सDDUG ने 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू की.एडमिशन के लिए DDURN अनिवार्य होगा.एडमिशन प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के जरिए डिजिटल होगी.गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी (DDUG) ने 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार यूनिवर्सिटी ने एडमिशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब सभी स्टूडेंट्स को कैंपस या किसी भी एफिलिएटेड कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए ‘डीडीयू रजिस्ट्रेशन नंबर’ (DDURN) लेना जरूरी होगा.यूनिवर्सिटी ने सभी एफिलिएटेड कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को ऑफिशियल लेटर भेजकर इस नए नियम का पालन करने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, अब सभी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से ‘समर्थ पोर्टल’ के जरिए की जाएगी, जो छात्रों के लिए एक नया और बेहतर एक्सपीरियंस होगा.

रजिस्ट्रेशन होगा जरूरीडी.डी.यू.जी. एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल www.dduguadmission.in पर रजिस्ट्रेशन करना हर आवेदक के लिए जरूरी होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद हर स्टूडेंट को एक यूनिक DDURN मिलेगा, जो आगे की प्रोसेस के लिए जरूरी होगा. बिना DDURN के एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी.

एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए गाइडलाइनवहीं, जो स्टूडेंट्स एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अपने DDURN के साथ कॉलेज की गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा. प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि बिना DDURN के किसी भी स्टूडेंट का एडमिशन वैलिड नहीं माना जाएगा.

नई प्रक्रिया के फायदेइस नई प्रक्रिया की खास बात यह है कि एक छात्र को केवल एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे वह एक या एक से ज्यादा कोर्स में अप्लाई कर सकेगा. इसके साथ ही कॉलेजों को भी ऑर्डर दिया गया है कि एडमिशन के बाद सभी स्टूडेंट्स का डेटा समर्थ पोर्टल पर DDURN के जरिए अपलोड करना जरूरी होगा.यूनिवर्सिटी का मानना है कि इस नए सिस्टम से एडमिशन प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी, फेयर और छात्र-मित्र बनेगी. इसके साथ ही छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तेज और सुविधाजनक एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 21:07 ISThomecareerDDU गोरखपुर एडमिशन में बड़ा बदलाव! नए सेशन से पहले जान लें यह जरूरी नियम….

Source link