DC vs SRH IPL 2025 Mitchell Starc became nightmare for Travis Head got out for sixth time in 8 IPL matches | ट्रैविस हेड के लिए ‘काल’ बना ये खूंखार गेंदबाज, 8 मैच में 6 बार किया शिकार, रन बनाने में छूटे पसीने

admin

DC vs SRH IPL 2025 Mitchell Starc became nightmare for Travis Head got out for sixth time in 8 IPL matches | ट्रैविस हेड के लिए 'काल' बना ये खूंखार गेंदबाज, 8 मैच में 6 बार किया शिकार, रन बनाने में छूटे पसीने



DC vs SRH IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में खतरनाक सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. उसने विशाखापट्टनम में पैट कमिंस की खतरनाक टीम को आसानी हरा दिया. यह टूर्नामेंट में दिल्ली की दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. सनराइजर्स को तीन मैचों में दूसरी बार पराजय का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद टीम पटरी से उतर गई. उसे लखनऊ और दिल्ली ने हरा दिया.
सनराइजर्स के दिग्गज फेल
सनराइजर्स के लिए पहले मैच में उसके विस्फोटक बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेली थीं. ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का बल्ला जमकर चला था. उसके बाद अगले दो मैचों में ये तीनों बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. दिल्ली के खिलाफ हेड ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए. इस दौरान चार चौके लगाए. अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर रनआउट हो गए. वहीं, ईशान किशन तो खाता भी नहीं खोल पाए.
पावरप्ले में स्टार्क के 3 विकेट
मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर ट्रैविस हेड को आउट कर दिया. वह छठी बार अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी को आईपीएल में आउट करने में सफल हुए हैं.  स्टार्क ने मैच के 5वें ओवर में हेड का शिकार किया. स्टार्क ने उनके अलावा ईशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी को पावरप्ले के अंदर आउट किया. स्टार्क को पहले ओवर में ट्रैविस हेड ने दो चौके लगाए, लेकिन इसके बाद तूफानी बॉलर ने शानदार वापसी की. अभिषेक के रनआउट होने के बाद ईशान क्रीज पर आए. उन्होंने स्टार्क की बॉल पर ऑफ साइड में ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा दिया. तीसरे ओवर में ही नीतीश रेड्डी खाता खोले बगैर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे. पांचवें  ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने हेड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. इस तरह स्टार्क ने पावरप्ले में ही तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘इंसान हूं, भगवान नहीं…’, हरभजन सिंह को याद आया थप्पड़ कांड, 17 बाद श्रीसंत से मांगी माफी
स्टार्क का ट्रैविस हेड के खिलाफ रिकॉर्ड
स्टार्क ने हेड के खिलाफ आईपीएल में 8 पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान 34 गेंद फेंके हैं और सिर्फ 18 रन दिए हैं. उन्होंने 6 बार हेड को आउट किया है. आईपीएल में सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले हेड का बल्ला अपने देश के गेंदबाज के खिलाफ शांत रहा है. स्टार्क इस टूर्नामेंट में उनके लिए ‘काल’ बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं SRH के जीशान अंसारी? पिता दर्जी, परिवार में 19 लोग, IPL मेगा ऑक्शन में 40 लाख मिली कीमत
5 विकेट हॉल पूरा
स्टार्क ने ईशान, नीतीश और हेड के बाद दो विकेट और लिए. उन्होंने वियान मुल्डर और हर्षल पटेल को आउट करके आईपीएल में अपना पहला फाइव विकेट हॉल पूरा किया. स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए. सनराइजर्स ने 18.4 ओवर में 163 रन बनाए. दिल्ली ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच को जीत लिया.



Source link