DC vs RCB Virat Kohli has chance to break All Time IPL record Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru | विराट बनेंगे नंबर-1, दिल्ली में टूटेगा IPL का महारिकॉर्ड? ‘किंग कोहली’ मचाएंगे तहलका

admin

DC vs RCB Virat Kohli has chance to break All Time IPL record Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru | विराट बनेंगे नंबर-1, दिल्ली में टूटेगा IPL का महारिकॉर्ड? 'किंग कोहली' मचाएंगे तहलका



Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल का 46वां मैच रविवार (27 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम के दो सुपरस्टार विराट कोहली और केएल राहुल एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. इससे पहले 10 अप्रैल को भी दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था तब राहुल ने धमाकेदार बैटिंग करके बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी टीम को जीत दिला दी थी.
जबरदस्त फॉर्म में विराट
ओपनर बल्लेबाज और आईपीएल के दिग्गज विराट कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. नौ पारियों में पांच अर्धशतकों की मदद से 392 रन बना चुके कोहली एक बड़ा टूर्नामेंट रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आरसीबी की टीम इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हिसाब बराबर भी करने उतरेगी. कोहली की नजर उस मैच का बदला लेने के साथ-साथ एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी होगी.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी…कौन बनेगा नंबर-1? टूटने वाला है कपिल देव और इशांत शर्मा का धांसू रिकॉर्ड
महारिकॉर्ड बनाने के करीब कोहली
कोहली के निशाने पर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 31 रन दूर हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 पारियों में 1134 रन बनाए हैं. विराट ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 मैचों में 1079 रन बनाए हैं. अगर वह दिल्ली में 31 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1134 रन – डेविड वार्नर बनाम पंजाब किंग्स (26 पारियां)1104 रन- विराट कोहली बनाम पंजाब किंग्स (34 पारियां)1093 रन- डेविड वार्नर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (28 पारियां)1084 रन- विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (33 पारियां)1083 रन- रोहित शर्मा बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (35 पारियां)1079 रन- विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स (29 पारियां)
ये भी पढ़ें: IPL पर बोझ बना ये ‘फ्रॉड’ खिलाड़ी! 4 करोड़ के बिग शो का फ्लॉप शो, प्रीति जिंटा को फिर से लगा दिया चूना
पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंचने की लड़ाई
इस सीजन में दिल्ली ने धमाकेदार खेल दिखाया है. आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ टीम अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके खाते में 12 अंक हैं और टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी दिल्ली कैपिटल्स से ठीक पीछे है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ तालिका में तीसरा स्थान कब्जाया है. प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति में होने के कारण दोनों ही टीमें आज के मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.



Source link