Dawood Ibrahim name come up in Champions Trophy controversy Threat to India Rashid Latif spews venom | चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में क्यों आया दाऊद इब्राहिम का नाम? भारत को धमकी…पूर्व कप्तान ने उगला जहर

admin

Dawood Ibrahim name come up in Champions Trophy controversy Threat to India Rashid Latif spews venom | चैंपियंस ट्रॉफी विवाद में क्यों आया दाऊद इब्राहिम का नाम? भारत को धमकी...पूर्व कप्तान ने उगला जहर



Dawood Ibrahim, Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान करेगा. बीसीसीआई ने भारतीय टीम को वहां भेजने से इनकार कर दिया है. उसने सुरक्षा चिंताओं के कारण यह फैसला लिया है. ऐसे में अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है. बीसीसीआई के इनकार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर भड़के हुए हैं. सोशल मीडिया पर वे लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इनमें पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ भी पीछे नहीं हैं.
राशिद लतीफ का वीडियो वायरल: राशिद लतीफ का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उनके अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तब फिर से सामने आया जब भारत सरकार ने पड़ोसी देश में खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. राशिद ने दाऊद का नाम लेकर भारत को धमकी दी है.
राशिद लतीफ ने क्या कहा था? : राशिद लतीफ ने यूट्यूब पर एक पाकिस्तानी शो ‘कॉट बिहाइंड’ में दाऊद इब्राहिम से अपनी निकटता के बारे में बताया. दाऊद भारत का सबसे वांछित अपराधी है और 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी है. इस बम धमाके में 257 लोग मारे गए थे और 1400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. शो के होस्ट डॉक्टर नौमान नियाज से बात करते हुए लतीफ ने कहा, ”आपको क्या लगता है, आप किससे पंगा ले रहे हैं, हम भाई के घर के पास रहते हैं.” लतीफ कराची में रहते हैं. यह वही शहर है जहां दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में रहने की खबर है.
 
Pakistan ex-cricketer Rashid Latif bragging about his connections with most wanted terrorist Dawood Ibrahim:
Says “whom are you messing with?” I stay near Bhai’s house (ref to Dawood staying in Karachi)
And he wants India to play Champions Trophy SF in Karachi. pic.twitter.com/tDnTELRJDo
— Johns (@JohnyBravo183) December 2, 2024
 
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट! महान खिलाड़ी ने बताया नए कप्तान का नाम
आईसीसी के सामने झुक गया है पाकिस्तान : इससे पहले पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं किया था, लेकिन हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात के संकेत दिए. पीसीबी प्रमुख ने संकेत दिए कि वे हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होंगे. उन्होंने यह भी मांग की कि भविष्य में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी आईसीसी इवेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल होना चाहिए.
दाऊद का क्रिकेट कनेक्शन : दाऊद इब्राहिम का नाम कई अवैध गतिविधियों से जुड़ा है, जिसमें क्रिकेट मैचों में हेराफेरी में उसकी संलिप्तता की अफवाह भी शामिल है. भारत और उपमहाद्वीप में क्रिकेट का बहुत सम्मान किया जाता है और इसे बड़े जोश के साथ फॉलो किया जाता है. 1990 के दशक के आखिर में जब इस तरह के आपराधिक लोगों और मैच फिक्सिंग के बीच संबंध सामने आए, तो इसकी विश्वसनीयता को बड़ा झटका लगा. इस संबंध ने क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया, जिससे प्रशंसकों और हितधारकों के बीच विश्वास में कमी आई.
ये भी पढ़ें: एक महीने में ही तय हो गई पीवी सिंधु की शादी, कौन हैं होने वाले पति? यहां जानें फुल शेड्यूल
जावेद मियांदाद के संबंधी : दाऊद इब्राहिम और क्रिकेट के बीच का संबंध मैच फिक्सिंग से कहीं आगे तक फैला हुआ है. बॉलीवुड फिल्म की कहानी की तरह ही एक मोड़ पर अपराधी की बेटी की शादी एक मशहूर क्रिकेटर के बेटे से तय हुई. दाऊद की बेटी की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है. दाऊद की बेटी माहरुख की शादी 2006 में जुनैद मियांदाद से हुई थी.




Source link