David Warner was unsold in IPL now Become Karachi Kings captain in PSL Shan Masood is out | IPL में अनसोल्ड था ये दिग्गज, अब PSL में कराची किंग्स का बना कप्तान, शान मसूद का कटा पत्ता

admin

David Warner was unsold in IPL now Become Karachi Kings captain in PSL Shan Masood is out | IPL में अनसोल्ड था ये दिग्गज, अब PSL में कराची किंग्स का बना कप्तान, शान मसूद का कटा पत्ता



PSL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स की कप्तानी करेंगे. वह लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों का हिस्सा रहने के बाद वॉर्नर अब पाकिस्तान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.
सनराइजर्स को बना चुके हैं चैंपियन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने लंबे समय तक सनराइजर्स की कप्तानी की थी. वॉर्नर ने ही 2016 में इस टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था. इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान बने, लेकिन टीम को बड़ी सफलता नहीं दिला पाए.  कराची किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में 38 वर्षीय वार्नर को टीम का नया कप्तान बनाए जाने के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: 4 ओवर में 76 रन…जिस पर राजस्थान ने पानी की तरह बहाए पैसे, वह पहले ही मैच में हो गया फुस्स
प्लैटिनम ग्रुप में थे वॉर्नर
जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद डेविड वार्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए अपना नाम दर्ज कराया था. वह नीलामी पूल में शीर्ष आकर्षणों में से एक थे और पीएसएल ड्राफ्ट की प्लैटिनम ग्रुप में शामिल किए गए थे. डेविड वार्नर पहली बार पाकिस्तान प्रीमियर लीग में खेलेंगे. कराची किंग्स ने उन्हें नीलामी में 300,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.56 लाख रुपये) में खरीदा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्लैटिनम ग्रुप में फ्रैंचाइजी की पहली पसंद थे.
 
 
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) March 24, 2025
 
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज…ईशान किशन-ट्रेविस हेड ने की पिटाई, आर्चर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
11 अप्रैल को शुरू होगा PSL
पाकिस्तान सुपर लीग 11 अप्रैल को शुरू होगा. पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच होगा. वार्नर 12 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ कराची के साथ पीएसएल में डेब्यू करेंगे. उनके कप्तान बनने के कारण बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद का पत्ता कट गया. अब शान मसूद बतौर बल्लेबाज ही कराची किंग्स के लिए खेलेंगे.



Source link