David Miller is on verge of creating history will create a great record in the second T20 against Pakistan | SA vs PAK: इतिहास रचने की दहलीज पर मिलर, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में बनाएंगे महारिकॉर्ड

admin

David Miller is on verge of creating history will create a great record in the second T20 against Pakistan | SA vs PAK: इतिहास रचने की दहलीज पर मिलर, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में बनाएंगे महारिकॉर्ड



David Miller: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 रन से मात देकर सीरीज की शानदार शुरुआत की. स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने इस मुकाबले में 40 गेंदों में 82 रन की आतिशी पारी खेली. जिसने साउथ अफ्रीका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इन रनों ने मिलर को इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंचा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ 13 दिसंबर को होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल में वह कुछ रन बनाते ही एक महारिकॉर्ड बना देंगे.
इतिहास रचने के करीब मिलर
मिलर की 82 रनों की पारी ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए 2550 रन पूरे करने में मदद की है. अब वह अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रनों रिकॉर्ड नाम करने की दहलीज पर हैं. क्विंटन डिकॉक को पछाड़ने और टी20 इंटरनेशनल में प्रोटियाज के लिए सर्वकालिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें 35 रन और बनाने की जरूरत है. मिलर यह कमाल दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कर सकते हैं.
डिकॉक के नाम महारिकॉर्ड
डिकॉक फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 2584 रन हैं. डिकॉक ने 138.32 के स्ट्राइक रेट और 31.51 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि मिलर के रन टी20 इंटरनेशनल में 141.19 के स्ट्राइक रेट और 33.55 के औसत से आए हैं. मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में राइली रूसो के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक (2) भी लगाए हैं. उनके नाम आठ अर्धशतक भी हैं.
T20I में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन
क्विंटन डी कॉक – 2584 रनडेविड मिलर – 2550 रनरीज़ा हेंड्रिक्स – 2154 रनजीन-पॉल डुमिनी – 1934 रनएबी डिविलियर्स – 1672 रनफाफ डु प्लेसिस – 1466 रनएडेन मार्कराम – 1367 रनरासी वैन डेर डुसेन – 1191 रनहाशिम = 1158 रनहेनरिक क्लासेन – 992 रन



Source link