darul-uloom-deoband-issued-a-new-decree-for-its-students – News18 हिंदी

admin

darul-uloom-deoband-issued-a-new-decree-for-its-students – News18 हिंदी



निखिल त्यागी/सहारनपुर. दुनिया भर में इस्लामी तालीम के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर जनपद के दारुल उलूम ने अपने छात्रों के लिए एक नया फरमान जारी किया है. जिसके मुताबिक दीनी तलीम के समय छात्र अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा की पढ़ाई नहीं कर सकेंगे. यदि इस आदेश की अवहेलना की गई तो दारुल उलूम संस्थान से उस छात्र को निष्कासित कर दिया जाएगा. हालांकि उलेमाओं का कहना है कि दीनी तालीम पूरी करके संस्थान ही छात्रों को अन्य सभी कोर्स कराता है. लेकिन दारुल उलूम द्वारा जारी शिक्षा सम्बंदि ये फरमान इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

सहारनपुर जनपद के देवबंद स्थित इस्लामी तालीम के विश्व विख्यात इस समय संस्थान मे पढ़ने वाले छात्रों के लिए जारी किए गए अपने एक फरमान के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ है. दारुल उलूम के मौलाना अरशद मदनी ने अभी कुछ रोज पहले एक बयान देते हुए कहा था कि जो छात्र यहां पर दीनी तालीम लेकर अरबी पढ़कर आलिम बनने के लिए आते हैं. उनकी पढ़ाई बहुत सख्त होती है.

अगर ऐसे छात्र अलग से कोचिंग कर अंग्रेजी या दूसरी तालीम हासिल करने की कोशिश करते हैं, तो वह छात्र कामयाबी हासिल नही कर सकते. क्योंकि संस्थान में पढ़ाई जाने वाली तालीम का निज़ाम बहुत सख्त है. मौलाना ने कहा कि ऐसे छात्र दो नाव की कश्ती की सवारी करते हैं और हमारे तालीमी निज़ाम को नुकसान पहुंचाते हैं.

अंग्रेजी तालीम के ख़िलाफ़ नही हैंमौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम अंग्रेजी तालीम के खिलाफ नही हैं. उन्होंने कहा कि दारुल उलूम में अंग्रेज़ी और कम्प्यूटर की आधुनिक शिक्षा भी दी जाती है. छात्र अगर अंग्रेजी पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए कोई रोक नही है. मौलाना के मुताबिक दीन की तालीम हासिल कर यहां का छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून आदि की शिक्षा ले सकता है. इसके लिए उन्हें हमेशा पूरी इजाजत है.

छात्रों के भविष्य के लिए जारी किया बयानदारुल उलूम के मौलाना अरशद के मुताबिक ये फैसला सिर्फ इसलिए है कि छात्र जो भी पढ़ना चाहते हैं वो दिमाग और जहन में एकतरफा कर अपनी मनपसंद तालीम को पूरी तवज्जों के साथ पढ़ सकें. उन्होंने कहा कि दीनी तालीम हासिल करने के बाद सभी छात्र अंग्रेजी व अन्य विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए संस्थान में ही उन्हें सभी तरह की शिक्षा उपलब्ध है.
.Tags: Local18, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 16:08 IST



Source link