DAP-यूरिया से कई गुना बेहतर है जीवामृत खाद, इन चीजों से घर पर करें तैयार

admin

DAP-यूरिया से कई गुना बेहतर है जीवामृत खाद, इन चीजों से घर पर करें तैयार

खेती-किसानी करते वक्त किसानों को कई चीजों पर बार-बार खर्च करना पड़ता है. खाद भी ऐसी ही चीजों में से एक है. बहुत बार पैसे खर्च करने के बाद भी खाद बढ़िया नहीं मिलती है. इससे फसल को फायदा पहुंचने की जगह नुकसान पहुंचता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा जुगाड़, जिसकी मदद से आप मिनटों में खाद बना लेंगे. खर्च भी नहीं आए और फसल को फायदा भी पहुंचेगा. (रिपोर्टः रितेश / कुशीनगर)

Source link