Vinod Kambli: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पिछले कुछ दिनों से स्वास्थय समस्याओं से जूझ रहे थे. बेहोश होने पर उन्हें आनन-फानन में ठाणे में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. लेकिन अब कुछ दिन एडमिट रहने के बाद वह ठीक हो चुके हैं. हॉस्पिटल से कुछ शानदार यादों से साथ कांबली ने विदाई ली. डॉक्टर ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया. उन्होंने अस्पताल से छुट्टी पाते ही बल्ला थामा और सुर्खियां बटोर ली.
21 दिसंबर को हुए थे भर्ती
विनोद कांबली को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कांबली को ठाणे के भिवंडी शहर के कलहर इलाके में स्थित आकृति अस्पताल में 21 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. कांबली टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनकर बाहर निकले और उनका जोरदार स्वागत किया गया.
डांस का वीडियो हुआ था वायरल
हॉस्पिटल में मंगलवार को कांबली फिट नजर आए थे. उन्होंने ‘चक दे इंडिया’ सॉन्ग पर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उससे पहले रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा समाहरोह में कांबली ने बचपन के दोस्त और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. भावुक ल्हें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उनकी मानसिक स्थिति पर चर्चाएं देखने को मिली थी. पता चला था कि कांबली के दिमाग में खून थक्के देखने को मिले.
ये भी पढ़ें.. गौतम गंभीर को BCCI से ‘रेड अलर्ट’, कोचिंग पर गिर सकती है गाज, 5 महीने में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया
क्या बोले कांबली?
कांबली को लेकर ठाणे के आकृति हेल्थ सिटी अस्पताल के निदेशक और कांबली के ‘कट्टर’ प्रशंसक डॉ. शैलेश ठाकुर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘अब वह ठीक हैं. मैं उन्हें वापस घर छोड़ रहा हूं.’ अस्पताल से निकलने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांबली ने कहा, ‘इस डॉक्टर (ठाकुर) ने मुझे फिट बनाया और मैंने कहा था कि मैं तभी वापस आऊंगा जब मैं फिट हो जाऊंगा. मैं शिवाजी पार्क में लोगों को दिखाऊंगा कि मैं विनोद कांबली क्रिकेट नहीं छोड़ूंगा. इन लोगों (अस्पताल में) ने मुझे अच्छी क्रिकेट प्रैक्टिस कराई. मैंने सिर्फ़ चौके और छक्के ही लगाए!.’